SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (SBI Home Loan Ke Liye Important Documents) के बारे में अधिकतर लोग जानने की कोशिश करते हैं । क्योंकि एसबीआई हमारे देश भारत का एकमात्र ऐसा सरकारी बैंक है, जिसके द्वारा बहुत ही कम ब्याज दरों पर होम लोन दिया जाता है । इसलिए कई लोग एसबीआई से होम लोन लेना पसंद कर रहे हैं । अगर आप भी अपने सपनो का घर बनाने के लिए एसबीआई से होम लोन लेना चाह रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या चाहिए ।
SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (SBI Home Loan Ke Liye Important Documents) |
SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
एसबीआई होम लोन के लिए अलग-अलग पात्रता वाले व्यक्तियों को अलग-अलग दस्तावेज लगते हैं, जो की निम्नलिखित प्रकार है:-
नौकरी पेशा और गैर नौकरी पेशा वाले आवेदकों के लिए SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार और पैन कार्ड
3. तीन महीने की वेतन पर्ची
4. व्यवसाय का पता प्रमाण पत्र
5. आवासीय प्रमाण पत्र
6. टीडीएस प्रमाण पत्र
7. पिछले 3 वर्षों की बैलेंस शीट
8. इनकम टैक्स रिटर्न की काॅपी
9. प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट स्टेटमेंट
10. बिजनेस लाइसेंस संबंधित जानकारी
11. छः महीने की बैंक स्टेटमेंट
12. पिछले 1 साल का लोन अकाउंट स्टेटमेंट
13. घर बनाने की अनुमति
14. बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट
15. शेयर सर्टिफिकेट
16. अप्रूव्ड प्लान की कॉपी
17. हस्ताक्षर
SBI होम लोन बैंक ट्रांसफर के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 आधार और पैन कार्ड
2. तीन माह की सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट
3. छः माह के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
4. बेचने के लिए सभी पुराने एग्रीमेंट
5. सोसाइटी या बिल्डर से एनओसी
6. बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट
7. शेयर प्रमाण पत्र या मेंटेनेंस बिल
8. प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
9. व्यवसाय का पता प्रमाण पत्र
10. फार्म 16 की काॅपी या आईटी रिटर्न की कॉपी
11. बिजनेस लाइसेंस संबंधित जानकारी
12. बैंक में रखे गए मूल्य दस्तावेजों की लिस्ट
13. पिछले 1 वर्ष का लोन अकाउंट स्टेटमेंट
14. सेक्शन लेटर
NRI या PIO आवेदकों के लिए SBI होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पासपोर्ट और वीज़ा की कॉपी
2. विदेश में वर्तमान पते का प्रमाण
3. भारत सरकार द्वारा जारी किया गया पीआईओ कार्ड
4. बिज़नेस का पता प्रमाण पत्र
5. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
6. पिछले 2 वर्षों में ऑडिटर से प्रमाणित बैलेंस शीट
7. बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट
8. हाल ही का सैलरी सर्टिफिकेट और सैलरी स्लिप
9. पिछले 2 वर्षों के पर्सनल टैक्स रिटर्न
10. शेयर प्रमाण पत्र
11. घर बनाने की अनुमति
12. बेचने के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट
13. लाभ और हानि अकाउंट स्टेटमेंट
14. पिछले 1 वर्ष का लोन अकाउंट स्टेटमेंट
15. वर्तमान कंपनी या नियोक्ता द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र की कॉपी
SBI रियलिटी होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. पहचान प्रमाण पत्र
3. निवास प्रमाण पत्र
4. व्यवसाय का प्रमाण पत्र
5. कंपनी से प्राप्त ओरिजिनल सैलेरी सर्टिफिकेट
6. पिछले 2 सालों की आईटी रिटर्न की कॉपी
7. फॉर्म 16 के साथ टीडीएस सर्टिफिकेट
8. एसेसमेंट ऑर्डर की कॉपी
9. पिछले 6 महीने के बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट
10. वर्तमान बैंकरों से सिग्नेचर आईडेंटिफिकेशन
11. पर्सनल एंड लायबिलिटीज स्टेटमेंट
12. व्यवसायिक पते का प्रमाण
13. हस्ताक्षर
SBI होम लोन की विशेषताएं
1. एसबीआई ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के अनुसार 14 प्रकार के होम लोन की सुविधा देता है ।
2. एसबीआई होम लोन आकर्षक समय अवधि के लिए मिल जाता है, जिससे लोन चुकाने में आसानी होती है ।
3. एसबीआई द्वारा महिलाओं को होम लोन पर विशेष ब्याज दर पर छूट दी जाती है ।
4. एसबीआई के जरिए होम लोन का अप्रूवल बहुत ही जल्दी मिल जाता है ।
5. एसबीआई अपने ग्राहकों से होम लोन पर न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस लेता है ।
6. सिविल स्कोर अच्छा पाये जाने पर अत्यधिक होम लोन राशि मिलने की संभावना होती है ।
7. एसबीआई होम लोन के लिए योनो ऐप या इसके ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है ।
8. अन्य बैंकों के मुकाबले एसबीआई से काफ़ी कम ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है ।
9. आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है और सिविल स्कोर 700 या उससे अधिक है तो, एसबीआई होम लोन के लिए आसानी से अप्रूवल मिल जाता है ।
10. होम लोन फेस्टिवल सीजन में या किसी ऑफर के दौरान होम लोन लेने आवेदन पर जीरो प्रोसेसिंग चार्ज लगता है ।
FAQ
एसबीआई बैंक से होम लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
एसबीआई बैंक से होम लोन के लिए उपरोक्त में बताया गया डॉक्यूमेंट चाहिए ।
एसबीआई बैंक में होम लोन कितने परसेंट पर मिल जाएगा?
एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें 8.40% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं । इसकी अवधि 30 साल तक होती है ।
एसबीआई होम लोन कितना मिल सकता है?
एसबीआई होम लोन प्रॉपर्टी वैल्यू के ऊपर अधिकतम 90% तक मिल सकता है ।
एसबीआई होम लोन कैसे मिलेगा?
एसबीआई शाखा में ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करना होगा, या एसबीआई योनो ऐप और इसके ऑफिशियल बेवसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?
क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?
बैंक कितने परसेंट पर लोन देता है?
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं?
पैन कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?
SBI पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
लोन के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?
Post a Comment