आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?

आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है Aadhar Card Par Kaun Si Bank Loan De Rahi Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो वर्तमान समय में आधार कार्ड पर लगभग सभी बैंकों के अलावे मोबाइल एप्लीकेशन, एनबीएफसी, फाईनेंस कंपनिया लोन दे रही है । अगर आपको लोन की शक्त जरूरत है आधार कार्ड पर लोन लेना चाह रहे हैं तो पूरी आर्टिकल को जरूर पढ़े इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है, आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है और आधार कार्ड से कैसे लोन ले सकते हैं ।



आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?



आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?


आधार कार्ड पर लोन देने वाली संस्थाएँ और लोन राशि


 बैंक  - 10000 से 50 लाख तक 


मोबाइल एप्लीकेशन - 500 से 25 लाख तक 


एनबीएफसी - 2000 से 5 लाख तक


फाईनेंस कंपनी - 1000 से 10 लाख तक


क्रेडिट कार्ड - 1000 से 2 लाख तक



आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?


आधार कार्ड पर लोन निम्नलिखित बैंक दे रही है:-


  बैंक नाम और ब्याज दरें (प्रति वर्ष)

एचडीएफसी बैंक - 10.50% से शुरू


एसबीआई बैंक - 11.05%-15.05%


पंजाब नेशनल बैंक - 10.40%-16.95%

आईसीआईसीआई बैंक - 10.50% से शुरू


ऐक्सिस बैंक - 10.49% से शुरू


कोटक महिंद्रा बैंक - 10.99% से शुरू


इंडसइंड बैंक - 10.49% से शुरू


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - 10.49% से शुरू


बजाज फिनसर्व - 11.00% से शुरू


टाटा कैपिटल - 10.99% से शुरू



आधार कार्ड पर लोन लेने की पात्रता


1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।

2. आयु 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए ।

3. वैध प्रमाण पत्र दस्तावेज रहना चाहिए ।

4. लोन प्राप्ति के लिए बचत खाता जरूरी है ।



आधार कार्ड पर लोन के लिए अन्य ज़रूरी दस्तावेज


1. पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो

2. ऑरिजनल आधार कार्ड और पैन कार्ड

3. सैलरी स्लिप और छ: महीने की बैंक स्टेटमेंट



आधार कार्ड से कैसे लोन ले सकते है?


आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेजों के साथ बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं या बैंक के नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं । 



FAQ


क्या मुझे आधार कार्ड से लोन मिल सकता है?


जी हां, आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेजों में से एक है जिसे लोन एप्लीकेशन के साथ जमा कराना होता है, लोन लेने के संदर्भ में आधार के साथ पैन कार्ड की आवश्यकता भी पड़ती है ।



आधार कार्ड से कौन सी बैंक लोन दे सकती है?


आधार कार्ड से एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस, इंडसइंड, पीएनबी, बजाज फिनसर्व आदी बैंक लोन दे सकती है ।



क्या मैं आधार कार्ड के बिना भी पर्सनल लोन ले सकता हूं?


जी हां, आधार कार्ड के बिना पर्सनल लोन ले सकते हैं । परंतु पहचान प्रमाण के रूप में अन्य दस्तावेज देने पड़ेगे ।



आधार कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?


आधार कार्ड पर 5000 रूपए से लेकर 2500000 लाख रूपए तक मिल सकता है ।



आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कितना सिविल स्कोर होना चाहिए?


आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए 750 से अधिक सिविल स्कोर होना चाहिए ।



ये भी जानिए:-


बैंक लोन कितने प्रकार के होते हैं?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे मिलता है?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

क्रेडिट कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?

SBI क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?

क्या SBI क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post