क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है (Credit Card Ki Limit Kitni Hoti Hai) जानने के लिए पुरी लेख को अंत तक जरूर पढ़े । जी हां जब भी कोई बैंक किसी व्यक्ति के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करता है तो उसमें एक क्रेडिट लिमिट निर्धारित किया जाता है । कार्डधारक अपने कार्ड की लिमिट से अधिक खर्च नही कर सकता, हालांकि कुछ बैंक लिमिट से अधिक खर्च करने की सुविधा देता है, परंतु इसके लिए अतिरिक्त बिल के साथ-साथ अतिरिक्त शुल्क वसूल भी करता है । अगर आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जानकारी प्राप्त करने आये हैं तो इसका जबाव नीचे दी गई है ।
क्रेडिट लिमिट क्या होता है?
जब भी किसी बैंक या कंपनी द्वारा किसी व्यक्ति के लिए क्रेडिट कार्ड की मंजूरी दिया जाता है तो उसमें उधार के रूप में एक निर्धारित राशि तय किया जाता है, जिसे क्रेडिट लिमिट या क्रेडिट सीमा कहा जाता है ।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
आमतौर पर एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट 10,000 रूपए से लेकर लाखों रुपए तक की होती है । जो कि यह लिमिट बैंकों द्वारा व्यक्ति के आय, क्रेडिट स्कोर, रोजगार आदि की स्थिति को देखकर निर्धारित किया जाता है । यानि प्रत्येक क्रेडिट कार्ड कि लिमिट अलग-अलग होती है, क्योंकि व्यक्ति के योग्यता के आधार पर तय किया जाता है ।
बैंक क्रेडिट लिमिट कैसे बनती है?
बैंक या कंपनी द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट व्यक्ति के आय, उम्र, वर्तमान कर्ज, रोजगार आदि की स्थिति को देखकर बनाई जाती है । इसलिए ज़रूरी है कि क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले इन सभी चीज़ो का अवश्य ध्यान रखना चाहिए ।
FAQ
क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारित कौन करता है?
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी द्वारा निर्धारित किया जाता है ।
न्यूनतम क्रेडिट लिमिट कितनी होती है?
न्यूनतम क्रेडिट लिमिट व्यक्ति के आय आदी डिटेल के आधार पर निर्धारित होती है । और यह लिमिट बैंक या क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कंपनी तय करती है । इसलिए न्यूनतम क्रेडिट कार्ड लिमिट कितना हो सकता है अंदाजा लगाना गलत है ।
एक अच्छी क्रेडिट लिमिट कितनी होती है?
एक अच्छा क्रेडिट स्कोर 750 से लेकर 900 के बीच बेहतर माना जाता है ।
मैं अपनी क्रेडिट लिमिट कैसे पता करूं?
बैंक में या उस कंपनी में जहां से क्रेडिट कार्ड लिया गया है।
क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकाल सकते हैं?
क्रेडिट कार्ड में निर्धारित लिमिट से केवल 20 से 40 प्रतिशत पैसा ही ATM से निकाल सकते हैं ।
क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
अगर आप सही से क्रेडिट कार्ड बिल आदी को मैनेंज कर सकते हैं तो अवश्य लें ।
ये भी जानिए:-
क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तें
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान?
बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?
Post a Comment