पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट इसका संपष्ट उत्तर है पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है जिसका कुल संपत्ति 2021 में 12.8 लाख करोड़, 10,528 घरेलू शाखाए, और 13,506 एटीएम संचालित किये जा रहे थे । अब यदि संक्षेप में पंजाब नेशनल बैंक का इतिहास पर चर्चा किया जाए तो पंजाब नेशनल बैंक का संस्थापक 'दयाल सिंह मजीठिया' थे जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर पाकिस्तान में इसके कार्यालय के साथ पंजीकृत कराया था, लेकिन स्वतंत्रता बाद पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय द्वारका, नई दिल्ली, भारत में हस्तांतरित कर लिया गया । शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक प्राइवेट बैंक के रूप में लोगों को बैंकिंग सेवाए उपलब्ध करा रही थी जिसे आजादी के बाद भारतीय सरकार ने अपने अधीन कर लिया यानि की पंजाब नेशनल बैंक को सरकारीकरण घोषित कर दिया । दोस्तों Punjab National Bank Sarkari Hai Ya Private शायद आप समझ गए होगें, आईयें अब जानते है भारत सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण कब किया था?




पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट
पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट




पंजाब नेशनल बैंक का सरकारीकरण कब हुआ?


1969 से पहले सभी बैंक भारत में निजी क्षेत्र के बैंक के रूप में कार्य कर रहे थे, जिसके कारण कुछ बैंक व्यवस्थित ढंग से संचालित ना होने के क्रम में पुर्ण रूप से बंद हो जाते थे और अधिकांश बैंक केवल लाभ अर्जित करने के मकसद से बड़े बड़े उद्योगपतियों को ऋण एवं बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराते थे, आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओ का लाभ नही मिल रहा था जिसके कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 में 14 बड़े निजी बैंकों को राष्ट्रीयकरण यानि सरकारीकरण घोषित कर दिया इन 14 निजी बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक भी मौजूद था । भारत सरकार का निजी बैंकों का सरकारीकरण करने का मुख्य उद्देश्य छोटें आम लोगों को बैंकिंग सुविधाए प्रदान कराना था एवं यह सब निजी बैंकों को सरकारीकरण करने के बाद सफल भी रहा था, वर्तमान में सभी लोग बैंकिंग सुविधाओ का लाभ ले रहे है देश में सरकारी बैंकों की वजह से संभव हो पाया है ।



ये भी जानिए:-


राष्ट्रीयकृत बैंक किसे कहते हैं?

बैंकों का सरकारीकरण क्या है?

बैंकों का राष्ट्रीयकरण क्या है?

भारत में कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत का केंद्रीय बैंक कौन है?

भारतीय रिज़र्व बैंक कहां है?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट 

भारत का सबसे पहला बैंक कौन है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

Post a Comment