एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Axis Bank Sarkari Hai Ya Private)

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Axis Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आये है तो आपका स्वागत है, दोस्तों एक्सिस बैंक की स्थापना 3 दिसंबर 1993 अहमदाबाद से की गई और अभी वर्तमान में एक्सिस बैंक का मुख्यालय मुबंई, महाराष्ट्र में है । प्रारंभ में एक्सिस बैंक का नाम यूटीआई बैंक था एवं 30 जुलाई 2007 में यूटीआई बैंक अपना नाम बदलकर एक्सिस बैंक रख लिया और आज यह बैंक एक प्रसिद्ध बैंक के रूप में जाना जाता है । एक्सिस बैंक का मालिक कौन है इसपर चर्चा किया जाए तो इस बैंक पर किसी एक का मालिकाना हक नही है, इस बैंक में कई शेयरधारक है जैसे कि भारतीय जीवन बीमा निगम इसी प्रकार अन्य व्यक्ति और कंपनिया भी शामिल है । चलिए अब बिना देर किए सिधे मुद्दे पर बात करते है और जल्दी से जानने की कोशिश करते है Axis Bank सरकारी है या प्राइवेट?



एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Axis Bank Sarkari Hai Ya Private)
एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Axis Bank Sarkari Hai Ya Private)




एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट (Axis Bank Is Government Or Private)


एक्सिस बैंक स्वदेशी और भारत का प्रसिद्ध प्राइवेट बैंकों में से एक है यानि संपष्ट रूप में बात किया जाए तो एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है और अपने बैंकिंग सेवाओ के दम पर बहुत तेजी से अपना विस्तार किया है । वर्तमान 2022 में एक्सिस बैंक की कुल संपत्ति 10.1 लाख करोड़ है, भारत में 4,594 शाखाए और 11,333 एटीएम मशीनें एक्सिस बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे है तथा एक्सिस बैंक में 78,300 कर्मचारी कार्यरत है ।



ये भी जानिए:- 


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन है?

भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

विश्व का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post