भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है Total Private Bank List 2024 आईये जानते है क्योंकि आज-कल भारत में सरकारी बैंक के अपेक्षा प्राइवेट बैंक अपने खाताधारकों को बेहतर सर्विस प्रदान कर रही है इसलिए वर्तमान समय में लोग भारत में प्राइवेट बैंक कौन-कौन से है जानने की कोशिश कर रहे है इसका मुख्य वजह है लोग अपने जमा धन पर ज्यादा से ज्यादा ब्याॅज प्राप्त करना चाहते है । ऐसे भी प्राइवेट बैंकों की बात किया जाए तो अपने ग्राहकों के जमा धन पर अधिक से अधिक ब्याॅज दरे देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैकिंग सेवाए बहुत तेज और बेहतर प्रदान कराती है । यदि आप एक भारतीय है अभी तक नही जानते भारत में निजी क्षेत्र के बैंक यानि प्राइवेट बैंक कौन-कौन से है? तो अवश्य ही आपको जानना चाहिए भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है और भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?



भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है Total Private Bank List 2024
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है Total Private Bank List 2024




प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट Private Bank List In India 2024


वर्तमान में भारत में कुल प्राइवेट बैंकों की संख्या 21 है और सभी प्राइवेट बैंकों के नाम, स्थापना, मुख्यालय निम्नलिखित प्रकार है:-


1. एचडीएफसी बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र


2. ऐक्सिस बैंक (1993) मुंबई, महाराष्ट्र


3. बंधन बैंक (2015) पश्चिम बंगाल


4. सीएसबी बैंक (1920) त्रिशूर, केरल


5. यस बैंक (2004) मुंबई, महाराष्ट्र


6. सिटी यूनियन बैंक (1904) तमिल नाडु


7. डीसीबी बैंक (1930) मुंबई, महाराष्ट्र


8. धनलक्ष्मी बैंक (1927) त्रिशूर शहर, केरल


9. फेडरल बैंक (1931) अलुवा, कोच्चि


10. आईसीआईसीआई बैंक (1994) मुंबई, महाराष्ट्र


11. आईडीबीआई बैंक (1964) मुंबई, महाराष्ट्र


12. इंडसइंड बैंक (1994) पुणे, महाराष्ट्र


13. जम्मू और कश्मीर बैंक (1938) श्रीनगर


14. कर्नाटक बैंक (1924) कर्नाटक


15. करूर वैश्य बैंक (1996) तमिल नाडु


16. कोटक महिंद्रा बैंक (2003) मुंबई, महाराष्ट्र


17. नैनीताल बैंक (1922) उत्तराखंड


18. आरबीएल बैंक (1943) मुंबई, महाराष्ट्र


19. साउथ इंडियन बैंक (1929) त्रिशूर, केरल


20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (1921) तमिलनाडु


21. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (2015) मुंबई, महाराष्ट्र



शीर्ष 5 प्राइवेट बैंक नाम लिस्ट Top Private Banks Name List 2024


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)


भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? - तो वर्तमान समय में एचडीएफसी निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बन गया है । इस प्राइवेट बैंक की कुल संपत्ति रू. 816.02 बिलियन (US $ 11 बिलियन) है और भारत में एचडीएफसी बैंक कि कार्यालय लगभग 427 से अधिक है, 5500 हजार से अधिक शाखाए, 12 हजार से ज्यादा एटीएम मशीने विभिन्न शहरो में संचालित किए जा रहे है एवं सभी ब्रांच में लगभग 1. 17 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत है ।


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की स्थापना जून 1994 ईस्वी वड़ोदरा में हुआ था और अभी वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन है । आईसीआईसीआई बैंक के भारत में कुल 4,882 ब्रांच और साथ ही 15,101 एटीएम उपस्थित है ।


एक्सिस बैंक (Axis Bank)


एक्सिस बैंक (Axis Bank) भी भारत में अपना स्थान तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत के बैकों की लिस्ट में दर्ज कर ली है । एक्सिस बैंक के मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में मौजूद है । और "बढ़ती का नाम ज़िन्दगी" एक्सिस बैंक का टैगलाईन है ।


येस बैंक (YES Bank)


अशोक कपूर और राणा कपूर द्वारा सन 2004 में यस बैंक लिमिटेड की स्थापना की गई थी और बहुत तेजी से येस बैंक अपना विस्तार कर रहा है । अभी येस बैंक निजी क्षेत्र का चौथा सबसे बड़ा बैंक के लिस्ट में शामिल है । ऐस बैंक मुख्य रूप से एक कॉर्पोरेट बैंक और खुदरा बैंक के रूप में नियंतर कार्य कर रहा है ।


आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)


IDBI का फुल फ़ॉर्म "इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया" है । शुरूआत में आईडीबीआई बैंक को औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतू स्थापित किया गया था और अब लोगो का पसंदीदा और विश्वसनीय बैंक बन गया है ।



ये भी जानिए:-


भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?

भारत में कुल कितने वाणिज्यिक बैंक है?

भारत में कुल कितने प्रकार के बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यावसायिक बैंक है?

भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?

भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?

व्यावसायिक बैंक किसे कहा जाता है?

Post a Comment