भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है Total Regional Rural Banks In India 2024 इसका उत्तर प्रत्येक वर्ष बदल जाता है क्यों और किसलिए चलिए आगे विस्तार से जानने की कोशिश करते है । जैसा की आपको पता होगा RRB का फुल फाॅर्म Regional Rural Bank होता है जिसे हिंदी में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कहा जाता है । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एक प्रायोजित बैंक होता है जिसे सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा संचालित एवं नियंत्रित किया जाता है । वर्तमान समय में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का ब्रांच शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिल जाता है लेकिन इस बैंक को खासकर ग्रामीण इंलाको में खोला जाता है क्योंकि सरकार चाहती है बैंकिंग सेवाओ से वंचित लोगो को बैंक से जोड़ा जाए जिससे की आम लोगो के साथ साथ देश की अर्थ-व्यवस्था मजबूत हो सके । देश में प्रत्येक साल ग्रामीण क्षेत्रो में नया बैंक खोलें जाते है और कुछ बैंक सुचारू रूप से नही चलने के स्थिति में दूसरे ग्रामीण बैंक के साथ मर्ज भी किये जाते है इसलिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या में उतार-चढ़ाव होते रहती है यानि की प्रत्येक वर्ष इसकी संख्या घटते बढ़ते रहती है । भारत में कुल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 2023 की बात किया जाए तो पिछले वर्ष देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या 43 थी । चलिए नीचे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की नाम लिस्ट से समझते है वर्तमान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कौन-कौन से है? और भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कार्यरत है?
भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है Total Regional Rural Banks In India |
1975 सें 2023 तक देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कुल संख्या Total Number Regional Rural Banks In Country From 1975 To 2023
दिसंबर 1975 - 6 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
दिसंबर 1980 - 85 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
दिसंबर 1985 - 188 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 1990 - 196 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2006 - 133 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2011 - 82 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2013 - 64 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2014 - 57 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2016 - 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
जनवरी 2019 - 45 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
मार्च 2023 - 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(नोट:- शायद आप समझ गए होगें ग्रामीण बैंक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा प्रायोजित बैंक होते है और जब कोई ग्रामीण बैंक सुचारू रूप से नही चल पाता है तो उसे अन्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मर्ज या बंद कर दिया जाता है इसलिए शुरुआत 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 6 थी, जो कि 1990 में बढ़कर 196 और फिर 2020 में घटकर 43 हो गई एवं फिलहाल 2024 में रिज़र्व बैंक वेबसाइट के अनुसार भारत में कुल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 43 ही है ।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सूची Regional Rural Bank List 2024
वर्तमान में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम लिस्ट निम्नलिखित प्रकार है-
1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
2. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
3. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
4. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
5. असम ग्रामीण विकास बैंक
6. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
7. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
8. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक
9. बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
10. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
11. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
12. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
13. एलाक्वाई देहाती ग्रामीण बैंक
14. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
15. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
16. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
17. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
18. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
19. केरल ग्रामीण बैंक
20. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
21. मध्यांचल ग्रामीण बैंक
22. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
23. मणिपुर ग्रामीण बैंक
24. मेघालय ग्रामीण बैंक
25. मिजोरम ग्रामीण बैंक
26 नागालैंड ग्रामीण बैंक
27. ओडिशा ग्राम्य बैंक
28. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
29. प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
30. पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक
31. पंजाब ग्रामीण बैंक
32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
33. सप्तगिरी ग्रामीण बैंक
34. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
35. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
36. तमिलनाडु ग्राम बैंक
37. तेलंगाना ग्रामीण बैंक
38. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
39. उत्कल ग्रामीण बैंक
40. उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
41. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
42. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
43. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने सहकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?
बिहार में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
राजस्थान में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
उत्तर प्रदेश में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
भारत के किस राज्य में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक नही है?
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का नियंत्रण कौन करता है?
भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की नाम लिस्ट - Name List Of Regional Rural Banks In India
बैकिंग सुविधाओ से वंचित आम लोगो को बैंकिंग सेवाओ से जोड़ने और देश की विकास हेतू ग्रामीण इलाको में कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) के नाम लिस्ट निम्न प्रकार है:-
1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
2. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
3. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
4. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक
5. असम ग्रामीण विकास बैंक
6. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
7. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
8. बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक
9. बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक
10. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
11. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
12. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
13. एलाक्वाई देहाती ग्रामीण बैंक
14. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
15. जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
16. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
17. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
18. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
19. केरल ग्रामीण बैंक
20. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
21. मध्यांचल ग्रामीण बैंक
22. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
23. मणिपुर ग्रामीण बैंक
24. मेघालय ग्रामीण बैंक
25. मिजोरम ग्रामीण बैंक
26. नागालैंड ग्रामीण बैंक
27. ओडिशा ग्राम्य बैंक
28. पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
29. प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक
30. पुदुवई भरथियार ग्रामीण बैंक
31. पंजाब ग्रामीण बैंक
32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
33. सप्तगिरी ग्रामीण बैंक
34. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
35. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
36. तमिलनाडु ग्रामीण बैंक
37. तेलंगाना ग्रामीण बैंक
38. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
39. उत्कल ग्रामीण बैंक
40. उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
41. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
42. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
43. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक
(नोट:- याद रखने योग्य बातें है क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या में उतार-चढ़ाव होतें रहती है क्योंकि यह एक प्रायोजित बैंक होतें है सुचारू रूप से ना चलने की स्थिति में एक दूसरें बैंक से मर्ज कर दियें जातें है । शुरूआत 1975 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या 6 थी 1990 में 196 और फिर 2020 में घटकर 43 हो गए अभी फिलहाल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की संख्या 2022 में सामने नही आ पाई है ।
ये भी पढे- भारत में कुल कितने व्यापारिक बैंक है?
ये भी पढे- भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
ये भी पढे- भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
Post a Comment