भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है (Total Government Banks In India 2023) इसका उत्तर प्रतियोगिता परीक्षाओ में देने परते है । यदि आप स्टुडेंट है या भारतीय नागरिक है जाननें आयें है भारत में कितने सरकारी बैंक है तो आपका स्वागत है । दोस्तों कुछ वर्ष पहले हमारें देश भारत में 21 सरकारी बैंक थे, लेकिन हाल ही में भारत सरकार द्वारा सरकारी बैंकों को एक-दूसरे में मर्ज करने के बाद वर्तमान में भारत में कुल 12 सरकारी बैंक है । चलिए अब बिना देर किए सिधे मुद्दे पर बात करते हुए जानने की कोशिश करते है विलय से पुर्व भारत में कौन-कौन से सरकारी थे? और वर्तमान में Bharat Me Kitne Sarkari Bank Hai? यानि सभी सरकारी बैंकों के नाम लिस्ट 2023 भी जानेंगे-
![]() |
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है (Total Government Banks In India 2023) |
सरकारी बैंक नाम लिस्ट इन इंडिया 2023 (Government Bank Name List In India 2023)
वर्तमान में भारत में सरकारी बैंकों की सूची निम्नलिखित है:-
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)
2. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
4. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
5. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
6. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
7. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
8. केनरा बैंक (Canara Bank)
9. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा (Bank Of Maharashtra)
10. पंजाब एंड सिंद बैंक (Punjab And Syndh Bank)
11. इंडियन बैंक (Indian Bank)
12. यूको बैंक (UCO Bank)
सरकारी बैंकों के नाम लिस्ट (Public Sector Banks Name List)
विलय से पुर्व भारत के सरकारी बैंकों की सूची निम्नलिखित थे:-
1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India)
2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
3. बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India)
4. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
5. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)
6. देना बैंक (Dena Bank)
7. यूको बैंक (UCO Bank)
8. केनरा बैंक (Canara Bank)
9. यूनाइटेड बैंक (United Bank)
10. सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank)
11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India)
12. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)
13. इंडियन बैंक (Indian Bank)
14. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
15. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra)
16. आंध्र बैंक (Andhra Bank)
17. कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)
18. न्यू बैंक ऑफ इंडिया (New Bank Of India)
19. ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank)
20. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab And Syndh Bank)
21. विजया बैंक (Vijaya Bank)
भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?
भारत में कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है?
Post a Comment