भारत में कुल कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है (Total Small Finance Bank In India 2023) की बात किया जाए तो भारतीय रिज़र्व बैंक वेबसाइट के अनुसार हमारे देश भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की कुल संख्या 12 है, और ये सभी बैंक अन्य बड़े-बड़े व्यवसायिक बैंकों (Commercial Banks) की तरह भारतीय जनता को बचत जमा खाता, चालु जमा खाता, सावधि जमा खाता, आवर्ती जमा खाता खोलने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन अन्य व्यवसायिक बैंकों के अपेक्षा स्मॉल फाइनेंस बैंकों का लेन-देन का दायरा बहुत छोटा अर्थात सीमित होता है, परंतु इन बैंकों में बचत खाता ओपेन कराने के क्रम में ऋण लेने की सुविधा मिल जाती है, और इसके लिए कागज़ी कार्रवाई ना के बराबर होती है ।
![]() |
भारत में कुल कितने स्माॅल फाइनेंस बैंक है (Total Small Finance Banks In India 2022) |
भारत में स्मॉल फाइनेंस बैंकों की संख्या (Number Of Small Finance Banks in India 2023)
1. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
2. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
3. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
4. सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड
5. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
6. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
7. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
8. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
9. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
10. नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
11. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
12. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने पेमेंट बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?
भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?
भारत में कुल कितने ग्रामीण बैंक है?
Post a Comment