दोस्तों शायद आपको पता होगा जो संस्था लाभ कमाने के उद्देश्य से जनता के पैसे जमा स्वीकार करता है और आवश्यकता पड़ने पर ऋण उपलब्ध कराने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सेवाए देता है ऐसी वित्तीय संस्थाओ को व्यावसायिक बैंक, व्यापारिक बैंक या वाणिज्यिक बैंक कहा जाता है । वर्तमान समय में भारत में निजी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक, विदेशी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और डिजीटल पेमेंट बैंक मौजूद है । अक्सर बैंकिंग परीक्षाओ में भारत में कुल कितने व्यावसायिक बैंक है? से संबंधित सवाल विद्यार्थीयो से पुंछे जाते है एवं अधिकांश भारतीय लोग भारत में व्यावसायिक बैंकों की संख्या के बारें में जानने की कोशिश भी करते है । यदि आप भी जानना चाहतें है भारत में कितने व्यावसायिक बैंक है Total Commercial Banks In India 2024 तो पुरी लेख अवश्य पढ़े-
भारत में कुल कितने व्यावसायिक बैंक है? |
व्यावसायिक बैंक के प्रकार (Types Of Commercial Bank In Hindi)
- निजी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक
- सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक
- विदेशी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक
- ग्रामीण क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक
- डिजीटल क्षेत्र के व्यावसायिक बैंक
निजी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों के नाम (Names Of Private Sector Commercial Banks)
1. आईसीआईसीआई बैंक
2. ऐक्सिस बैंक
3. बंधन बैंक
4. आईडीबीआई बैंक
5. सिटी यूनियन बैंक
6. डीसीबी बैंक
7. धनलक्ष्मी बैंक
8. फेडरल बैंक
9. एचडीएफसी बैंक
10. इंदुसिंद बैंक
11. आईडीएफसी बैंक
12. येस बैंक
13. कर्नाटका बैंक
14. करूर वैश्य बैंक
15. साउथ इंडियन बैंक
16 लक्ष्मी विलास बैंक
17. नैनीताल बैंक
18. आरबीएल बैंक
19. कोटक महिंद्रा बैंक
20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक
21. जम्मू एंड कश्मीर बैंक
22. कैथोलिक सीरियन बैंक
सार्वजनिक क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों के नाम (Names Of Public Sector Commercial Banks)
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1955
2. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
3. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
4. इंडियन ओवरसीज बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
5. पंजाब नेशनल बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
6. बैंक ऑफ इंडिया- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
7. बैंक ऑफ बड़ौदा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
8. केनरा बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
9. बैंक ऑफ महाराष्ट्रा- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
10. पंजाब एंड सिंद बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
11. इंडियन बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
12. यूको बैंक- (राष्ट्रीयकरण)- 1969
विदेशी क्षेत्र के व्यावसायिक बैंकों के नाम (Names Of Foreign Commercial Banks)
1. सिटी बैंक – अमेरिका
2. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक – अमेरिका
3. ओमान इण्टरनेशनल बैंक – बैंक
4. बैंक इंटरनेशनल इंडोनेशिया – इंडोनेशिया
5. बैंक ऑफ अमेरिका – अमेरिका
6. क्रंग थाई बैंक पब्लिक कम्पनी लि0 – थाईलैण्ड
7. मिजुहो कॉर्पोरेट बैंक लि0 – जापान
8. बैंक ऑफ बहरीन एण्ड कुवैत – बहरीन
9. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया – कनाडा
10. चाइटना ट्रस्ट कॉमर्शियल बैंक – ताइवान
11. जे पी मोरगन चेज बैंक – अमेरिका
12. अरब बांग्लादेश बैंक – बंग्लादेश
13. सोनाली बैंक – बांग्लादेश
14. अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड – यूएई
15. वार्कलेज बैंक पी एल सी – ब्रिटेन
16. सिनहन बैंक – हांगकांग
17. ड्यूश बैंक – जर्मनी
18. बैंक ऑफ सीलोन – श्री लंका
19. मशरेक बैंक लि0 – यूएई
20. कलयोन बैंक – फ्रांस
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के नाम (Names Of Regional Rural Banks)
- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2019
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक - 1 जून 2006
- अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 1983
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक - 31 मार्च 2006
- असम ग्रामीण विकास बैंक - 1976
- बंगिया ग्रामीण विकास बैंक - 21 फ़रवरी 2007
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक - 2005
- बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2013
- बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक - 2019
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक - 2006
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2000
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक - 1 जनवरी 2019
- इलाकाई देहाती ग्रामीण बैंक - 16 जुलाई 1979
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक - 23 दिसंबर 1976
- जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक - 30 जून 2009
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक - 12 जून 2006
- कर्नाटक ग्रामीण बैंक - 1982
- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक - 12 सितंबर 2005
- केरल ग्रामीण बैंक - 8 जुलाई 2013
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक - 8 अक्टूबर 2012
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक - 1 नंबर 2012
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 25 मार्च 2008
- मणिपुर ग्रामीण बैंक - 28 मई 1981
- मेघालय ग्रामीण बैंक - 29 दिसंबर 1981
- मिजोरम ग्रामीण बैंक - 27 सितंबर 1983
- नागालैंड ग्रामीण बैंक - 30 मार्च 1983
- ओडिशा ग्राम्य बैंक - 1 जनवरी 2013
- पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक - 26 फरवरी 2007
- प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक - 30 नवंबर 2007
- पुदुवई भरथियार ग्राम बैंक - 26 मार्च 2008
- पंजाब ग्रामीण बैंक - 1975
- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक - 1 अप्रैल 2014
- सप्तगिरी ग्रामीण बैंक - 1 जुलाई 2006
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक - 2013
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक - 1978
- तमिलनाडु ग्राम बैंक - 1 अप्रैल 2019
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक - 2 अक्टूबर 1975
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक - 21 दिसंबर 1976
- उत्कल ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012
- उत्तर बंगा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक - 7 मार्च 1977
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक - 1976
- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक - 1 नवंबर 2012
- विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक - 28 फरवरी 2013
(नोट:- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा प्रायोजित बैंक होतें है । सही रूप से संचालित ना होने की वजह से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को बंद भी करना होता है इसलिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या में कभी और बढ़ोतरी होते रहती है)
डिजीटल पेमेंट बैंकों के नाम (Names Of Digital Payment Banks)
1. एयरटेल पेमेंट बैंक
2. पेटीएम पेमेंट बैंक
3. जियो पेमेंट बैंक
4. एनएसडीएल पेमेंट बैंक
ये भी जानिए:-
भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितनी बार हुआ?
भारतीय रिज़र्व बैंक का पुराना नाम क्या है?
Post a Comment