पेमेंट बैंक क्या है- इसपर बात किया जाए तो हमारे देश भारत में नोटबंदी के दौरान बैंको का बैंक कहे जाने वाला RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के द्वारा 19 अगस्त 2014 को 11 पेमेंट बैंको को भुगतान बैंक की स्वीकृत प्रदान किया गया था! भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पेमेंट बैंकों को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले परिवार, प्रवासी मजदूर और छोटे बिजनेसमैनो को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था! भारतीय रिजर्व बैंक की कोशिश रंग लाया और आज अधिकांश लोग पेमेंट बैंक का उपयोग करने लगे है और पेमेंट बैंक की ओर से दी जा रही बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठा रहे है! फिर भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी नही है यदि आप भी नही जानते तो अवश्य ही संपूर्ण आर्टिकल को पढ़े क्योंकि हम आपके समक्ष कुछ प्रमुख कार्यशील पेमेंट बैंक के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करने जा रहे है!



पेमेंट बैंक क्या है जानिए इसके फायदे
पेमेंट बैंक क्या है जानिए इसके फायदे



ये भी पढे- एचडीएफसी बैंक का फुल फाॅर्म क्या है?

ये भी पढे- आईसीआईसीआई बैंक फुल फाॅर्म क्या है?



पेमेंट बैंक क्या है?


पेमेंट बैंक एक ऐसा बैंक है जो लगभग सामान्य (कामर्शियल) बैंक की तरह सारी बैंकिंग सुविधाये मुहैया कराता है! कुछ दिन पहले तक कम आमदनी करने वाले मजदूर, छोटे व्यवसाय एवं अन्य करोड़ो लोग बैंकिंग सुविधाओ से वंचित थे खासकर इन्ही लोगो को ध्यान में रखते हुए पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई और इसमे सरकार का अहम कोशिश रहा है कि आम आदमी भी बैंकिंग सेवाओ से जुड़ सके! अब कोई भी आम नागरिक बड़ी आसानी से पेमेंट बैंक में खाता खोल सकता है!



भारत में पेमेंट बैंक की विशेषताएं


  • साधारण बैंक की तरह पेमेंट बैंक की ओर से भी लगभग सभी बैंकिंग सेवाए प्रदान किया जा रहा है!


  • कोई भी व्यक्ति केवल आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के जरिए पेमेंट बैंक में खाता खोल सकता है!


  • अन्य साधारण बैंको की तरह पेमेंट बैंक में भी खाता खोलने के उपरांत बचत खाता दिया जाता है!


  • पेमेंट बैंक बचत खाता में पैसे जमा और जब चाहे निकासी या अन्य व्यक्ति से खाता में ट्रांसफर द्वारा पैसे प्राप्त किया जा सकता है!


  • RBI के नियमानुसार पेमेंट बैंक बचत खाते में एक लाख रूपए तक जमा रखा जा सकता है!


  • पेमेंट बैंक अकाउंट मे जमा रकम पर लगभग तीन से पांच पर्सेन्ट तक सालाना ब्याॅज दिया जाता है!


  • पेमेंट बैंक बचत खाते से लिंक एक एटीएम कार्ड दिया जाता है जिसका उपयोग आनलाईन शापिंग में पेमेंट और एटीएम से कैस निकासी के काम किये जा सकते है!


  • सभी पेमेंट बैंक में मोबाइल रीचार्ज, टिकट बुक, बिजली बिल भुगतान जैसी तमाम फ्यूचर दिया जाता है!


  • पेमेंट बैंक में UPI, RTGS, IMPS, NEFT जैसी फैसिलिट होती है जिसके उपयोग से पैसे का आदान-प्रदान किया जा सकता है!


  • पेमेंट बैंक एक चलता फिरता पाॅकेट बैंक है कभी भी कही से एक्सेस और इस्तेमाल किया जा सकता है!



भारत में प्रमुख पेमेंट बैंक के नाम (सुची)


दिन-प्रतिदिन नये नये कंपनीया भारतीय लोगो के बीच पेमेंट बैंक की सर्विस प्रदान करने हेतू आना चाहती है परंतू भारतीय रिजर्व बैंक से स्वीकृति लेना अनिवार्य होता है! आईये जानते है कुछ ऐसे प्रचलित कार्यरत पेमेंट बैंक के नाम जिसे RBI द्वारा लाईसेंस दिया गया है और खूद निगरानी भी करता है!


  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • जिओ पेमेंट्स बैंक लिमिटेड 
  • फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
  • NSDL पेमेंट्स बैंक लिमिटेड



भारत में सबसे बेहतर पेमेंट बैंक कौन है?


बेस्ट पेमेंट बैंक की बात किया जाए तो लोगो के इस्तेमाल करने के उपर निर्भर है! आजकल लोग सबसे ज्यादा पेटीएम पेमेंट बैंक का उपयोग कर रहे है! इसलिए आईये पेटीएम पेमेंट बैंक से संबंधित चीज़े जानने की कोशिश करते है!



पेटीएम पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी


पेटीएम ऐप को सर्वप्रथम ई-कॉमर्स वेबसाईट के रूप में विजय शेखर शर्मा द्वारा लांच किया गया था! लेकिन नोटबंदी के दौरान पेटीएम ऐप में पेमेंट बैंक जैसी बैंकिंग फ्यूचर ऐड किया गया था! लोग नोटबंदी से लेकर अब तक पेटीएम पेमेंट बैंक से जुड़ते ही जा रहे है और आज के समय मे भारत का सबसे बेस्ट पेमेंट बैंक बन चुका है! पेटीएम ऐप की खासियत है कि इसके अंदर मोबाइल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, गैस बूक, बिजली बिल भुगतान, रेल हवाई मूवीज टिकट बुक और पेमेंट बैंक के साथ साथ अन्य विभिन्न प्रकार के फैसिलिट उपलब्ध है!


पेटीएम पेमेंट बैंक के फायदे


  • पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खोलने के उपरांत बचत खाता मिल जाता है जिसमे एक लाख रुपए तक जमा रख सकते है और अपने जमा रकम पर सालाना 3 से 5 पर्सेन्ट ब्याॅज प्राप्त कर सकते है!


  • पेटीएम पेमेंट बैंक मे UPI, RTGS जैसी बेहतरीन फ्यूचर उपलब्ध है जिसके जरिए किसी भी बैंक के अकाउंट में पैसो का आदान-प्रदान किया जाता है!



  • इस पेमेंट बैंक में DBT जैसी फ्यूचर भी है सरकार द्वारा दी जाने वाला सब्सिडी जैसे कि गैस सब्सिडी या अन्य प्रकार के सब्सिडी पेटीएम पेमेंट बैंक में प्राप्त करना संभव है!


  • पेटीएम पेमेंट बैंक अपने कस्टमर को चेक बुक मुहैया कराने के साथ साथ कैस विड्राल की ऑप्शन भी दे रही है बिना एटीएम कार्ड के नज़दीकी पेटीएम एटीएम दुकान पर पैसे निकाला जा सकता है!


  • पेमेंट बैंक अपने ग्राहक को आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account) खोलने जैसी सर्विस भी प्रदान करा रही है! आवर्ती खाता के तहत एक निश्चित रकम निश्चित समय के लिए महिने में थोड़ा थोड़ा जमा करके डिपॉजिट किया जा सकता है और ज्यादा से ज्यादा ब्याॅज प्राप्त कर सकते है!


  • पेटीएम ऐप में मोबाइल रीचार्ज से लेकर अन्य किसी भी प्रकार के बिल पेमेंट या शापिंग पर पेटीएम की ओर से अच्छा खासा कैसबैक दिया जाता है!



पेटीएम पेमेंट बैंक खाता कैसे खोलें?


Step1- सबसे पहले प्लेस्टोर से Paytm App मोबाइल में इंस्टाॅल करना होगा और किसी भी टेलीकॉम कंपनी के मोबाइल नंबर द्वारा पेटीएम ऐप मे Sing Up करना होगा!


Step 2- किसी नजदीकी कंम्यूकेशन दूकान जहा पर पेटीएम अकाउंट को फुल Kyc किया जाता हो वहां पर जाये और साथ में डोकोमेन्ट्स के रूप में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पेन कार्ड अवश्य ले जाए! Kyc के उपरांत पेटीएम पेमेंट बैंक बचत खाता ओपेन हो जाएगा!

Post a Comment