NEFT क्या है इसका उपयोग के विषय पर प्रत्येक भारतीय को अवश्य जानना चाहिए जी हाँ दोस्तो एक समय था जब छोटी से छोटी काम के लिए बैंको के लाईन मे घंटो खड़ा रहने के वाबजूद काम नही हो पाता था लेकिन अब बहुत तेजी से समय मे परिवर्तन हुआ है लोग अब अपना बैंकिंग काम डिजीटल तरीक़े से पूरा कर पा रहे है इसका मुख्य वजह हमारे देश मे इंटरनेट के आ जाने से संभव हो पा रहा है चलिए मुद्दे पर बात करते है यदि आपको NEFT की जानकारी पता नही है नही जानते है तो अवश्य ही NEFT की जानकारी रखनी चाहिए क्योंकि कभी ना कभी आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है निश्चित ही जानने की कोशिश करेंगे इसलिए समय से पहले इसका संदर्भ मे जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले चलिए अब बिना टाईम गवाए चर्चा करते है बैंक द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी NEFT क्या है कैसे काम करता है लोग इसका लाभ किस प्रकार उठा रहे है!
NEFT क्या है जानिए इसका उपयोग |
ये भी पढे- IMPS क्या है इसका उपयोग
ये भी पढे- USSD क्या है इसका उपयोग
NEFT क्या है?
RBI भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2005 मे NEFT सेवा का शुभारंभ किया गया था जो की आज लगभग सभी भारतीय बैंको द्वारा खाताधारको को NEFT की फैसिलिटी प्रदान किये जाने लगा है दोस्तो NEFT की बात किया जाए तो इसका मतलब Electronic Funds Transfer System है यानी की दो बैंको के बीच पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध कराती है, एक बात ध्यान देने योग्य ये भी है की बैंक शाखा NEFT को स्पोर्ट करता हो तभी मनी ट्रांसफर संभव है!
NEFT का फूल फार्म
NEFT का फूल फार्म National Electronic Funds Transfer है जिसे हिंदी मे "राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण" भी कहा जाता है!
NEFT का उपयोग
शायद आप समझ गए होंगे NEFT का उपयोग फंड ट्रांसफर के लिए किया जाता है आजकल लगभग सभी बैंक NEFT सेवा अपने खाताधारको को मुहैया करा रही है NEFT के जरिए सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसका नाम, बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड की आवश्यक जरूरी होता है ये सब जानकारी रहने पर NEFT प्रोसेस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है तथा सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कर सकते है!
NEFT चार्जेज क्या है?
दस हजार तक ट्रांसफर करने पर दो रूपए, दस हजार से अधिक एक लाख ट्रांसफर पर पांच रूपए तथा एक लाख से उपर दो लाख तक पंद्रह रूपए और दो लाख से अधिक पर पच्चीस रूपए ट्रांसफर फिस लगती है जो की एसबीआई चार्ज करती है अन्य बैंको की अलग चार्ज हो सकता है एक बात ये भी याद रखना जरूरी है NEFT ट्रांसफर चार्जेज बैंको द्वारा समय समय पर बदलाव किये जाते है!
NEFT ट्रांसफर लिमिट
NEFT कोई लिमिटेशन नही है लेकिन सामने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट पर निर्भर होता है किस प्रकार का अकाउंट है उसके बैंक अकाउंट की कैपीसिटी कितनी है!
NEFT लेन-देन समय
कुछ दिन पहले तक NEFT द्वारा पैसे ट्रांसफर करने पर अगले दिन बैंक ओपेन होने के क्रम मे सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट मे पैसे क्रेडिट होते थे मगर अब बैंक द्वारा कहा गया है इसमे सुधार किया जाएगा तथा NEFT प्रक्रिया को तीन घंटे से लेकर चार घंटो मे निपटान कर दिया जाएगा!
RTGS और NEFT में क्या अंतर है?
- NEFT द्वारा ट्रांसफर किया गया पैसा सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट मे कुछ घंटे बाद पहुंचता है जबकी RTGS द्वारा ट्रांसफर किया गया रकम सामने वाले के अकाउंट मे तुरंत पहुंच जाता है!
- NEFT द्वारा एक रूपए से लेकर जितना चाहे उतना पैसा ट्रांसफर कर सकते है जबकी RTGS द्वारा न्यूनतम दो लाख रुपए से अधिक जितना चाहे ट्रांसफर कर सकते है!
- RTGS करने की टाईम सुबह आठ से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक होती है जबकी NEFT करने का टाईम सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक कर सकते है!
Post a Comment