बैंकिंग यूएसएसडी कोड क्या है?

हम बात करने जा रहे है बैंकिंग यूएसएसडी कोड क्या है और इस कोड का इस्तेमाल करने के क्या फायदे है जी हां दोस्तो एक समय था अगर किसी व्यक्ति का बैंक मे अकाउंट होता था तो वह अपने अकाउंट का बैलेंस या मीनी स्टेटमेंट जानने के लिए पासबुक लेकर बैंक पहूँच जाते थे खाता को अपडेट कराने के उपरांत अकाउंट मे कितना पैसा है सारा डिटेल देख पाते थे आज भी बहुत ऐसे लोग है जो खाते के बैलेंस जानने के लिए बैंक दौर परते है जबकी आज के समय मे सभी बैंको द्वारा अनेक तरह के सर्विस दिया जा रहा है जिसके उपयोग से घर बैठे या दूनिया के कोई कोने से अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है चलिए मुद्दे पर बात करते है और जानते है बैंक द्वारा दी जाने वाली सर्विस USSD क्या है और इसके उपयोग के फायदे क्या क्या है!


यूएसएसडी बैंकिंग कोड क्या है?
यूएसएसडी बैंकिंग कोड क्या है?



ये भी पढे- VPA क्या है कैसे काम करता है?

ये भी पढे- एयरटेल थैंक्स ऐप यूज के फायदे


यूएसएसडी कोड क्या है


यूएसएसडी का फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data जिसे हिंदी मे असंरचनात्मक पूरक सेवा डाटा यह एक ऐसी सर्विस है बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल फोन के जरिए इस्तेमाल किया जाता है शुरूआत मे USSD सर्विस सेवा टेलीकॉम कंपनीया की तरफ से चालू किया गया था जिसका इस्तेमाल मोबाइल नंबर बैलेंस और डाटा देखने के लिए डायल किया जाता था मगर अब सभी भारतीय बैंको द्वारा भी यूएसएसडी सेवा दी जा रही है!


बैंकिंग यूएसएसी कोड के उपयोग


बैंक द्वारा दी जाने वाली सर्विस नेटबैकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग स्मार्टफोन, कंप्यूटर और इंटरनेट के इस्तेमाल से अपने अकाउंट को एक्सेस किया जाता है लेकिन वही दूसरी तरफ बैंकिंग यूएसएसी कोड की बात किया जाए तो इस कोड के जरिए बिना इंटरनेट के कोई भी मोबाइल फोन से अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है तथा अकाउंट के बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट देखने के साथ-साथ मोबाइल नंबर, डिटिएच रीचार्ज और पैसे ट्रांसफर कर सकते है लेकिन एक बात याद रखे बैकिंग यूएसएसडी उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना आवश्यक है!


All BANK USSD CODES


अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर द्वारा बैंक यूएसएसडी कोड डायल करने के उपरांत अपने बैंक अकाउंट का स्टेटस देख सकते है नीचे सारे बैंक का यूएसएसडी कोड उपस्थित है!


SBI USSD CODE- *99*41#


PNB USSD CODE- *99*42#


HDFC USSD CODE- *99*43#


ICICI USSD CODE-  *99*44#


AXIS BANK USSD CODE- *99*45#


CANERA BANK USSD CODE- *99*46#


BANK OF INDIA USSD CODE- *99*47#


BANK OF BARODA USSD CODE- *99*48#


IDBI BANK USSD CODE- *99*49#


UNION BANK USSD CODE- *99*50#


CENTRAL BANK USSD CODE- *99*51#


INDIAN OVERSEAS USSD CODE- *99*52#


ORIENTAL BANK USSD CODE- *99*53#


ALLAHABAD BANK USSD CODE- *99*54#


SYNDICATE BANK USSD CODE- *99*55#


UCO BANK USSD CODE- *99*56#


CORPORATION BANK USSD CODE- *99*57#


INDIAN BANK USSD CODE- *99*58#


ANDHRA BANK USSD CODE- *99*59#


STATE BANK OF HYDERABAD CODE- *99*60#


BANK OF MAHARASHTRA USSD CODE-    *99*61#


SBP USSD CODE- *99*62#


VIJAYA BANK USSD CODE- *99*64#


DENA BANK USSD CODE- *99*65#


YES BANK USSD CODE- *99*66#


STATE BANK OF TRAVANCORE USSD- *99*67#


COTTER MAHINDRA BANK USSD CODE- *99*68#


INDUSIND BANK USSD CODE- *99*69#

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post