आज के समय मे आनलाईन डिजीटल लेन-देन की बात किया जाए कई तरीको से पैसो की लेन-देन किया जा सकता है मगर हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले है VPA क्या है कैसे काम करता है क्योंकि जितने भी भारतीय बैंको कि मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन है या किसी अन्य कंपनी द्वारा दी जाने वाली मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप मे VPA के ऑप्शन देखने को अवश्य मिल जाती है दोस्तो यदि आप एक बेहतरीन डिजीटल लेन-देन यूजर कर्ता बनना चाहते है तो डिजीटल लेन-देन करने से संबंधित एक-एक जानकारी रखना आवश्यक है चलिए बिना देर किए जानते है VPA क्या है इसका क्या उपयोग है!


VPA क्या है कैसे काम करता है?
VPA क्या है?



ये भी पढे- वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है?

ये भी पढे- फिज़िकल डेबिट कार्ड क्या होता है?


VPA फूल फार्म क्या है?


जो व्यक्ति पैसो की डिजीटल लेन-देन के लिए UPI यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम का उपयोग करते है वह VPA का इस्तेमाल कर सकता है VPA का फूल फार्म वर्चुअल पेमेंट एड्रेस होता है जो की एक ईमेल एड्रेस की तरह ही होता है तथा मनी ट्रांसफर के लिए VPA का उपयोग किया जाता है चलिए आगे VPA के विषय मे जानते है!


VPA क्या होता है?


किसी व्यक्ति को मैसेज करने के लिए उसके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या अन्य तरीको को अपनाया जाता है ठिक उसी प्रकार किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए VPA वर्चुअल पेमेंट एड्रेस का इस्तेमाल करके पैसे भेजा जा सकता है VPA एड्रेस देखने मे बिल्कुल ईमेल एड्रेस की तरह होता है यदि आप किसी भी बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप यूज करते है तो बैंकिंग ऐप मे अपने बैंक अकाउंट का VPA आईडी खूद से मनमुताबिक बना सकते है!





VPA का उपयोग क्या है?


किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट मे आनलाईन पैसे ट्रांसफर करने के लिए उसके बैंक अकाउंट नंबर और Ifsc कोड इंटर करना होता है लेकिन VPA आईडी की बात किया जाए तो यह एक ईमेल एड्रेस की तरह होता है पैसे ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ VPA वर्चुअल पेमेंट एड्रेस डालकर पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है आप उपर मे चित्र मे देख सकते है VPA एड्रेस किस प्रकार के हो सकता है और किस तरह से सिर्फ सामने वाले व्यक्ति के VPA इस्तेमाल करके उसके बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है!

Post a Comment