वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है जानिए इसके उपयोग और फायदे

वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है इसके उपयोग और फायदे क्या है बहुत कम लोग जानते है शायद आपको भी वर्चुअल डेबिट कार्ड के बारे मे पता नही होगा चलिए यहां पर हम विस्तार से वर्चुअल डेबिट कार्ड के विषय पर ही आपके समक्ष बाते करने जा रहा हूं वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है यदि आपको पता नही है तो आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड के बारे मे अवश्य जानना चाहिए क्योंकि आज-कल आनलाईन साईटस पर किसी भी प्रकार के खरीदारी मे पेमेंट तथा मोबाईल रीचार्ज, डिटिएच रीचार्ज, टिकट बुक इत्यादी जैसे पेमेंट कि बात किया जाए तो वर्चुअल डेबिट कार्ड अहम रोल अदा करता है खासतौर पर आनलाईन शापिंग करने वाले व्यक्ति के लिए वर्चुअल डेबिट कार्ड यूज करना फायदेमंद होता है चलिए मुद्दे पर बात करते है और जानने की कोशिश करते है वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है और इसके उपयोग और फायदे क्या है!


वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है जानिए इसके उपयोग और फायदे
वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है जानिए इसके उपयोग और फायदे



ये भी पढे- डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है?

ये भी पढे- बैंक खाता कितने प्रकार के होते है?


यहां पढे वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है?


वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट किया गया एक इंटरनेट कार्ड होता है जिसे फिज़िकल यूज नही कर सकते मतलब हाथ मे प्राप्त नही कर सकते इस कार्ड को कुछ समय के लिए जेनरेट कर सकते है जो समय के साथ एक्सपायर हो जाता है वर्चुअल डेबिट कार्ड पर भी उपयोगकर्ता के नाम, सोलह डिजीट नंबर, एक्सपाईरी डेट और cvv अंकित होता है!


वर्चुअल डेबिट कार्ड के उपयोग


एटीएम मशीन से कैस वर्चुअल डेबिट कार्ड से नही निकाल सकते क्योंकि यह कार्ड आपके पास नही होता इसलिए फिजिकल यूज नही कर सकते लेकिन आनलाईन किसी भी प्रकार के खरीदारी मे पेमेंट, रीचार्ज, टिकट बुकिंग इत्यादी वर्चुअल डेबिट कार्ड के उपयोग से कर सकते है!


वर्चुअल डेबिट कार्ड के फायदे


  • बैंक की जानकारी शेयर किये बिना वर्चुअल डेबिट कार्ड के जरिए आनलाईन किसी भी प्रकार का भुगतान किया जा सकता है!


  • वर्चुअल डेबिट कार्ड के उपयोग आनलाईन शापिंग के लिए अन्य कार्डो के मुकाबले सेफ सुरक्षित होता है!


  • आनलाईन विभिन्न प्रकार के साईट पर शापिंग करना फ्रांड का शिकार बनना परता है क्योंकि कुछ ऐसे शापिंग साईट होती है ऑरिजनल डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपका कार्ड डिटेल के साथ छेड़छाड़ कर देती है ऐसे मे वर्चुअल डेबिट कार्ड उपयोग करने पर अपने बैंक खाता मे रखे रूपए को सुरक्षित रखा जा सकता है!


वर्चुअल डेबिट कार्ड कैसे बनाया जाता है?


वर्चुअल डेबिट कार्ड मोबाईल बैंकिंग या नेटबैकिंग के जरिए जेनरेट किया जाता है यदि आपका अकाउंट किसी बैंक मे है और फिजिकल डेबिट कार्ड उपयोग कर रहे है तो आप उस बैंक के नेटबैकिंग या मोबाईल बैंकिंग के जरिए वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट कर सकते है आजकल एयरटेल टेलीकॉम कंपनी द्वारा पेमेंट बैंक की सर्विस दी जा रही है आप फ्री मे एयरटेल सिम कार्ड के जरिए एयरटेल थैंक्स ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट कर सकते है जो की आपको एयरटेल पेमेंट बैंक मे वर्चुअल डेबिट कार्ड Show होगा तथा एयरटेल वर्चुअल डेबिट कार्ड को आनलाईन शापिंग के लिए यूज कर सकते है!


वर्चुअल डेबिट कार्ड के नुकसान


  • वर्चुअल डेबिट कार्ड केवल आनलाईन पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस कार्ड के जरिए एटीएम से कैस नही निकाल सकते तथा स्वैप के जरिए पेमेंट नही किया जाता क्योंकि यह एक इंटरनेट डेबिट कार्ड होता है!


  • वर्चुअल डेबिट कार्ड कुछ समय के लिए जेनरेट किया जा सकता है एक्सपायर होने पर फिर से वर्चुअल डेबिट कार्ड जेनरेट करना होता है लेकिन सुरक्षा के मामले मे वर्चुअल डेबिट कार्ड बेहतर होता है!

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post