SBI बैंक सरकारी है या प्राइवेट (SBI Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने आयें है तो आपका स्वागत है, दोस्तों जैसा की आपको पता होगा SBI जिसे भारतीय स्टेट बैंक भी कहा जाता है, यह बैंक भारत सरकार का स्वामित्व वाला बैंक है यानि भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है । अब यदि संक्षेप में भारतीय स्टेट बैंक के इतिहास पर चर्चा किया जाए तो स्वतंत्रता के बाद 1 अप्रैल 1955 में भारतीय सरकार द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को स्थापित और सरकारीकरण किया गया था, परंतु इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक का नाम इम्पीरियल बैंक था जो की एक प्राइवेट बैंक के रूप में कार्य कर रहा था, लेकिन 1 अप्रैल 1955 से यह बैंक भारत सरकार के नियंत्रण में है और आज के समय में यह बैंक लोगों का पसंदीदा सरकारी बैंक बन चुकी है । दोस्तों शायद आप समझ गए होगें भारतीय स्टेट बैंक सरकारी है या प्राइवेट अब आईयें जानते है SBI यानि भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति, शाखाए, एटीएम मशीनें, ग्राहक कितने है और साथ में ये भी जानेंगे इस बैंक में कुल कितने कर्मचारी काम कर रहे है?



SBI बैंक सरकारी है या प्राइवेट (SBI Bank Sarkari Hai Ya Private)
SBI बैंक सरकारी है या प्राइवेट (SBI Bank Sarkari Hai Ya Private)




एसबीआई कुल संपत्ति, शाखाए, एटीएम मशीनें, कर्मचारी, ग्राहकों की संख्या कितनी है?


हाल ही 2021 में भारतीय स्टेट बैंक की कुल संपत्ति 48.46 लाख करोड़ थी, भारत में लगभग 24000 से अधिक शाखाए और लगभग 62617 से अधिक एटीएम मशीनें भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित किए जा रहे थे तथा मार्च 2021 के अनुसार 2,45,642 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है और 45 करोड़ से अधिक ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े हुए है ।



ये भी जानिए:- 


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

इंडियन बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बड़ौदा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एक्सिस बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बैंक ऑफ इंडिया सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब नेशनल बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है?

Post a Comment