एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (HDFC Bank Sarkari Hai Ya Private) जानने से पहले HDFC फुल फ़ॉर्म कि बात किया जाए तो HDFC बैंक का फुल फ़ॉर्म 'हाउसिंग डेवलपमेंट फाईनेंस कार्पोरेशन' है जिसे हिंदी में 'आवास विकास वित्त निगम' भी कहा जाता है । एचडीएफसी बैंक के संस्थापक बिबु वर्घीज़ है जिनके द्वारा अगस्त 1995 में इस बैंक को लांच किया गया था । एचडीएफसी बैंक के मुख्यालय मुम्बई, भारत में स्थित है परंतु यह बैंक भारत के विभिन्न शहरों में अपनी शाखाओ के जरिए निवेश बैंकिंग, व्यवसायिक बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन ऋण क्रेडिट कार्ड आदि से संबधित कार्य करता है इसलिए वर्तमान में एचडीएफसी बैंक भारत का प्रचलित बैंक बन चुकी है । अब बिना देर किए आईये जानते है HDFC बैंक सरकारी है या प्राइवेट?



एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (HDFC Bank Sarkari Hai Ya Private)
एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (HDFC Bank Sarkari Hai Ya Private)




एचडीएफसी बैंक सरकारी है या प्राइवेट (HDFC Bank Is Government Or Private)


एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है और वर्तमान 2022 में भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है । भारत में अन्य प्राइवेट बैंकों के मुक़ाबले एचडीएफसी बैंक की स्थापना बहुत बाद में हुआ, परंतु बहुत तेज गति में अपने कार्य के दम पर भारत के सभी प्राइवेट बैंकों को पिछे छोड़ते हुए भारत का नंबर वन प्राइवेट बैंक बन चुकी है और दिन-प्रतिदिन अपना विस्तार करते ही जा रही है । वर्तमान में एचडीएफसी बैंक की कुल संपत्ति 17.47 लाख करोड़ है, भारत में 5,779 शाखाए, 17,238 एटीएम मशीनें संचालित किए जा रहे है तथा एचडीएफसी बैंक में 1,20,093 कर्मचारी कार्यरत है ।



ये भी जानिए:-


यूको बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

ग्रामीण बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

बड़ौदा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

पंजाब बैंक सरकारी है या प्राइवेट 

भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?

भारत में कुल कितने सरकारी बैंक है?

भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है?

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है?

भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन है?

Post a Comment