भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है (Total Foreign Banks In India 2023) इसपर बात किया जाए तो भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार 14 जुलाई 2020 तक भारत में कुल विदेशी बैंकों की संख्या 46 कार्यरत थी और ये सभी विदेशी बैंक अपनी शाखाओ के जरिए भारतीय लोगों को देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है । दोस्तों शायद आप भलीभांति जानते होगें जिस बैंक का मुख्यालय विदेश में मौजूद है और उसकी शाखाए भारत में संचालित किए जा रहे है वह बैंक विदेशी बैंक कहलातें है, यदि आप जानने आयें है भारत में कुल कितने विदेशी बैंक कार्यरत है तो अवश्य ही आप जान गयें होगें वर्तमान में विदेशी बैंकों की संख्या 46 है, अब आईयें भारत में कौन-कौन से विदेशी बैंक है उन सभी विदेशी बैंकों के नाम के साथ साथ विदेशी बैंकों के मुख्यालय कहाँ है वो भी जानने की कोशिश करते है ।
![]() |
भारत में कुल कितने विदेशी बैंक है (Total Foreign Banks In India 2023) |
भारत में विदेशी बैंकों की सूची (List Of Foreign Banks In India 2023)
भारत में मौजूद विदेशी बैंकों के नाम लिस्ट 2023 और विदेशी बैंकों के मुख्यालय निम्नलिखित है-
1. एबी बैंक लिमिटेड- ढ़ाका, बग्लादेश
2. अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड- अबू धाबी
3. अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन- न्यूयॉर्क
4. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप- ऑस्ट्रेलिया
5. बार्कलेज बैंक पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम
6. बैंक ऑफ अमेरिका- संयुक्त राज्य अमेरिका
7. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत- बहरीन
8. बैंक ऑफ सीलोन- कोलम्बो, श्रीलंका
9. चीन का बैंक- बीजिंग, चीन
10. बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया- कनाडा
11. बीएनपी पारिबास- पेरिस, फ्रांस
12. सिटी बैंक NA- न्यूयॉर्क, अमेरिका
13. कॉपरेटिव राबो बैंकयू.ए- नीदरलैंड्स
14. क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट निवेश बैंक- फ्रांस
15. क्रेडिट सुइस एजी- स्विट्ज़रलैंड
16. सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड- ताइवान
17. डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड- सिंगापुर
18. देउत्शे बैंक- जर्मनी
19. दोहा बैंक क्यूपीएससी- दोहा, कतार
20. अमीरात बैंक एनबीडी- दुबई
21. अबू धाबी बैंक पीजेएससी- यूनाइटेड अरब
22. फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड- दक्षिण अफ्रीका
23. एचएसबीसी लिमिटेड- यूके
24. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक चाइना लिमिटेड- चीन
25. इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया- दक्षिण कोरिया
26. जेपी मॉर्गन चेस बैंक- यूएसए
27. जेएससीवीटीबी बैंक- रूस
28. केईबी हाना बैंक- दक्षिण कोरिया
29. कूकमिन बैंक- दक्षिण कोरिया
30. क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड- थाईलैंड
31. मशरेक बैंक पीएससी- दुबई
32. मिजुहो बैंक लिमिटेड- जापान
33. एमयूएफजी बैंक लिमिटेड- जापान
34. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी- यूनाइटेड किंगडम
35. पीटी बैंक- इंडोनेशिया
36. कतर नेशनल बैंक- कतार
37. सर्बैंक- रूस
38. एसबीएम बैंक- मॉरीशस
39. शिनहान बैंक- दक्षिण कोरिया
40. सोसाइटी जनरल- फ्रांस
41. सोनाली बैंक लिमिटेड- बग्लादेश
42. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक- यूके
43. सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन- जापान
44. यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड- सिंगापुर
45. वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन- ऑस्ट्रेलिया
46. वूरी बैंक- दक्षिण कोरिया
भारत में मौजूद शीर्ष विदेशी बैंकों की सूची (List Of Top Foreign Banks In India)
1. सिटी बैंक
2. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
3. एचएसबीसी इंडिया
4. देउत्शे बैंक
5. नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी
6. डीबीएस बैंक
7. बार्कलेस बैंक
8. बैंक ऑफ अमेरिका
9. बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत
10. दोहा बैंक
ये भी जानिए:-
भारत में कुल कितने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है?
भारत में कुल कितने राष्ट्रीयकृत बैंक है?
भारत में कुल कितने प्राइवेट बैंक है?
Post a Comment