एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं (Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Jod Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, एक मोबाइल नंबर से जितना भी चाहें उतना बैंक अकाउंट जोड़ा जा सकता है, और अपने सभी बैंक अकाउंट की जानकारी एक ही मोबाइल नंबर पर प्राप्त किया जा सकता है, क्योंकि देश के सर्वोच्च बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर ऐसा कोई नियम नही बनाया है, जिसमें बताया गया हो कि एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है, लेकिन याद रखना आवश्यक है की ज्यादा बैंक अकाउंट रखने के नुकसान भी है, जैसे की न्यूनतम बैलेंस बनाये रखना और नियमित रूप से जमा-निकासी ना करने के स्थिति में बैंक द्वारा अकाउंट को बंद कर दिया जाता है ।



एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?




1. मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ते है?


बैंक शाखा में आवेदन लिखकर देने के उपरांत मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़वाया जा सकता है ।



2. एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट से लिंक सकते हैं?


एक मोबाइल नंबर को जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट से लिंक सकते हैं ।



3. क्या मैं एक ही नंबर पर दो खाते खोल सकता हूं?


जी हाँ, एक नंबर पर दो खाते खोल सकते हैं, बशर्ते खातें का प्रकार अलग-अगल होना चाहिए ।



4. एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?


एक आदमी जितना चाहें उतना अकाउंट रख सकता है ।



5. क्या एक बैंक अकाउंट में दो मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं?


जी नही, एक बैंक अकाउंट के साथ एक ही मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है ।




ये भी जानिए:-


बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

खाता से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

खाता से मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

बंद बैंक खाता चालु कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

बैंक खाता बंद कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

Post a Comment