यदि आपका किसी बैंक मे खाता है खाते को किसी कारणवश बंद करवाना चाहते है बैंक खाता बंद कराने के लिए अप्लिकेशन कैसे लिखते है बताने वाला हूं इसके साथ साथ ये भी बताउंगा बैंक के कर्मचारी द्वारा खाते को बंद कराने के लिए क्या कहा जाता है चलिए मुद्दे पर बात करते है यदि आप अपना खाता किसी कारणवश बंद करवाना चाहते है तो बैंक जाना पड़ेगा बैंक जाने से पहले अपने साथ पासबुक और यदि एटीएम कार्ड है तो दोनो साथ मे लेने के साथ-साथ अपना आधार कार्ड तथा आधार कार्ड का फोटो काॅपी अवश्य करा ले और एक सादा पेज पर खाता बंद करने के लिए आवेदन अवश्य लिख कर ले जाये बैंक कर्मचारी द्वारा यही सब डोकोमेन्ट्स मांगे जाते है आपसे अपका पासबुक, एटीएम कार्ड बैंक वापस लेने के साथ-साथ खाता बंद करने के लिए आधार का फोटो काॅपी और एप्लीकेशन लेती है चलिए अब जानते है बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है!
बैंक खाता बंद कराने के लिए अप्लिकेशन |
ये भी पढे- बचत खाता क्या होता है?
ये भी पढे- चालू खाता क्या होता है?
ये भी पढे- एफडी खाता क्या होता है?
ये भी पढे- आरडी खाता क्या होता है?
बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी मे अप्लिकेशन
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम लिखे)
विषय- खाता बंद कराने हेतू आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मै (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं मेरा खाता नंबर (खाता नंबर लिखे) तथा एटीएम कार्ड नंबर (एटीएम नंबर लिखे) है! मै आपके बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ का लाभ वर्षो से लेता आ रहा हूँ परंतू कुछ प्रश्ननल कारणवश मै अपना खाता बंद करवाना चाहता हूं इसलिए महोदय से आग्रह पूर्वक निवेदन है की मेरा खाता बंद करने की कृपा करे इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद!
आपका विश्वासी खाताधारक
(अपना नाम लिखे)
खाता नंबर- (खाता नंबर लिखे)
एटीएम कार्ड नंबर- (कार्ड नंबर लिखे)
मोबाइल नंबर- (लिंक मोबाइल नंबर लिखे)
हस्ताक्षर- (अपना हस्ताक्षर करे)
Post a Comment