एटीएम कार्ड कितनी उम्र में बनता है (ATM Card Kitni Umra Me Banta Hai) जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों आज-कल बच्चें हो या बड़े सभी लोग अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में एटीएम कार्ड का उपयोग एटीएम मशीन से कैस निकासी से लेकर आनलाईन ख़रीदारी, स्वैप मशीन के जरिए बिल पेमेंट, और इंटरनेट बैंकिंग खाता खोलने में किया जा रहा है । अगर आप अभी तक अपना एटीएम कार्ड नही बनवाया है तो पूरी लेख अवश्य पढें इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने जा रहें हैं एटीएम कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ।
![]() |
एटीएम कार्ड कितनी उम्र में बनता है? |
एटीएम कार्ड कैसे बनवाये
किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए उस बैंक मे अकाउंट होना आवश्यक होता है उसके बाद एटीएम कार्ड के लिए बैंक मे आवेदन करने के उपरांत आपके खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी कर दिया जाता है!
एटीएम कार्ड कितनी उम्र मे बनता है?
कुछ बैंक 10 से लेकर 18 वर्ष की उम्र वाले बच्चो को एटीएम कार्ड प्रोवाइड कर देता है लेकिन अधिकांश बैंक अठारह वर्ष के उपर वाले खाताधारको को एटीएम कार्ड जारी करता है ।
एटीएम कार्ड कितने दिन मे आता है?
एटीएम कार्ड के लिए आवेदन के तुरंत बाद कुछ बैंक हाथो मे ही एटीएम कार्ड दे देता है तथा कुछ बैंक ऐसे भी जो आवेदन करने पर आपके एड्रेस पर डाक द्वारा भेज देता है जो की पंद्रह से बीस दिन मे प्राप्त हो जाता है!
एटीएम कार्ड बनाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
पहली बार एटीएम कार्ड बनवाने के लिए किसी भी बैंक मे सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट का होना आवश्यक है, जिसके बाद बैंक से एटीएम कार्ड आवेदन फाॅर्म लेने और उस फाॅर्म में बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी भरने के उपरांत एटीएम कार्ड आवेदन फाॅर्म के साथ साथ बैंक खाता और आधार कार्ड का फोटो काॅपी बैंक कर्मचारी के पास जमा कराना होता है ।
ये भी जानिए:-
रूपए डेबिट कार्ड क्या होता है?
वीज़ा डेबिट कार्ड क्या होता है?
मास्टर डेबिट कार्ड क्या होता है?
प्रीपेड डेबिट कार्ड क्या होता है?
वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है?
फिज़िकल डेबिट कार्ड क्या होता है?
एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होता है?
एटीएम कार्ड क्या है कैसे काम करता है?
एटीएम कार्ड कैसे बनवाए पूरी जानकारी
Mera union bank me account hai lekin bank wale ATM card nhi de rahe hai
ReplyDeleteसरकारी बैंक 18 वर्ष वालो को एटीएम कार्ड देते हैं
Delete14 Sal ho gaya hai ATM card mil jaega
ReplyDeleteसरकारी बैंक में खाता है तो 18 वर्ष के बाद मिलेगा, लेकिन कुछ प्राइवेट बैंक कम उम्र वाले को कार्ड दे देता है
DeleteMeri age 17year hai to jinse bank me atm milega
ReplyDeleteजी हां मिल जाएगा
DeleteMeri age 72 years hai kya mujhe ATM
ReplyDeleteCard mil sakta hai
जी हा, बड़े आराम मिल सकता है ।
DeletePost a Comment