बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते है बताने जा रहा हूं क्योंकि किसी बैंक मे यदि आपका खाता है छ: महीने खाते से लेन-देन नही करते है तो आपका खाता बैंक द्वारा अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाता है जब आप कुछ समय बाद बैंक जाते है तब पता चलता है आप बैंक कर्मचारी से खाता चालू करने को कहते है तो कर्मचारी द्वारा अप्लिकेशन लिखकर तथा साथ मे आधार कार्ड, पासबुक का फोटो काॅपी देने की बात कही जाती है उसके बाद आपका बंद बैंक खाता पून: चालू कर दिया जाता है यदि आपको पता नही है बंद खाता चालू करने के लिए हिंदी मे आवेदन पत्र कैसे लिखते है तो नीचे देख सकते है!
बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए आवेदन पत्र |
बंद बैंक खाता चालू कराने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिखने का तरीक़ा
सेवा मे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(यहां अपना बैंक का नाम लिखे)
विषय- बंद खाता पून: चालू कराने के लिए आवेदन
महाशय,
सविनय निवेदन है की मैं (यहां अपना नाम लिखे) खाता नंबर (यहां खाता नंबर लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारक हूं निजी कारणवश कुछ समय से खाते से लेन-देन की प्रक्रिया करने मे असमर्थ था जिसके वजह से आपके शाखा द्वारा हमारे खाता को बंद कर दिया गया है, महाशय से निवेदन है की मेरा खाता को पून: चालू कर देने का कष्ट करे जिससे की मै फिर से अपने खाते से निकासी-जमा करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकूं इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद!
आपका विश्वासी खाताधारक
(यहां अपना नाम लिखे)
Post a Comment