बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करे (Bank Me Hastakshar Na Milne Par Kya Kya Kare) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों बैंक में हस्ताक्षर नही मिलने पर इसे जितनी बार चाहें उतनी बार बिना पैसे खर्च किये बदलवाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आवेदन लिखकर बैंक शाखा में जमा कराना होता है, जिसके तुरंत बाद नया वाला हस्ताक्षर बैंक कर्मचारी द्वारा अपडेट कर दिया जाता है । बैंक अकाउंट में सिग्नेचर बदलवाने के लिए आवेदन किस प्रकार लिखते है, उसके बारें में नीचे जानकारी दी गई है ।
बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करें |
बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर बदलने के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान बैंक शाखा प्रबंधक
(बैंक नाम), (बैंक शाखा एड्रेस)
विषय :- बैंक खाते का हस्ताक्षर बदलवाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम) है, मेरा पिछले 5 वर्षों से आपके बैंक की शाखा में खाता है, जिसका खाता नंबर (xxxxxxx) है । मैं बीते वर्षो से आपके बैंक का लाभ लेता आ रहा हूं, किंतु पिछले कुछ दिनों से खाते की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ । जिससे महोदय सुरक्षा कारणोंवश मैं अपने बैंक खाते का हस्ताक्षर चेंज कराना चाहता हूँ ।
अतः महोदय से अनुरोध है कि मेरे बैंक अकाउंट के पुराने हस्ताक्षर को नए हस्ताक्षर में बदलने की कृपा करें मेरा नया हस्ताक्षर (यहां पर अपना नया हस्ताक्षर करें) है ।
बैंक खाते का पुराना हस्ताक्षर (Old Signature)
बैंक खाते का नया हस्ताक्षर (New Signature)
सधन्यवाद ।
आपका विश्वासी
नाम :- .............
खाता नंबर :- ..........
पता :- ..........
मोबाइल नंबर :- ...........
हस्ताक्षर :- ...........
दिनांक :- ………
FAQ
1. बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर क्या करे?
बैंक में हस्ताक्षर न मिलने पर इसे बदलवाने हेतु आवेदन लिखकर बैंक में जमा करना होता है ।
2. बैंक हस्ताक्षर बदलने के लिए कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स चाहिए?
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए केवल पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, पासबुक का फोटो काॅपी, और आवेदन होनी चाहिए ।
3. बैंक में हस्ताक्षर बदलने का शुल्क कितना है?
बैंक में हस्ताक्षर बदलने के लिए किसी प्रकार का पैसा नही लगता है, जितनी वार चाहे हस्ताक्षर चेंज करवा सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
एक बैंक में कितना अकाउंट खोल सकते हैं?
एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे
बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन कैसे लिखे
सैलरी अकाउंट के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे?
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है?
बंद बैंक खाता चालु कराने के लिए आवेदन कैसे लिखे
Post a Comment