सैलरी अकाउंट के लिए प्रार्थना पत्र (Application Letter For Salary Account In Hindi) लिखने की आवश्यकता तब पड़ती है, जब नये कर्मचारी किसी कंपनी या संस्था में पहली बार नौकरी करने के लिए ज्वाइनिंग करता है या फिर कंपनी में कार्य करते हुए काफी समय के बाद भी उनका सैलरी अकाउंट खोलने में कंपनी की ओर से देर किया जाता है । अगर आप भी उन्ही में से एक है अभी तक आपका सैलरी अकाउंट कंपनी की ओर से नही खोला गया है, वेतन खाता खोलने के लिए एचआर को आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो इसके बारें में नीचे जानकारी दी गई हैं ।
सैलरी अकाउंट के लिए प्रर्थना पत्र (Application Letter For Salary Account In Hindi) |
सैलरी अकाउंट खोलने के लिए एचआर को अनुरोध पत्र (प्रारूप 1)
प्रति
मानव संसाधन प्रबंधक,
कंपनी का नाम,
कंपनी का पता ।
विषय: वेतन खाता खोलने का अनुरोध ।
प्रिय महोदय/महोदया,
मैं, ………….. (आपका नाम), कर्मचारी आईडी …………, ………. (विभाग) में ………… (कंपनी का नाम) में ………. (डिसिगेंशन) के रूप में काम कर रहा हूं (आपकी ज्वाइनिंग तिथि) ।
यहां मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया मेरे लिए एक वेतन खाता खोलें और कृपया इस पत्र के साथ संलग्न मेरे आधार और पैन कार्ड की प्रतियां जैसे सभी आवश्यक दस्तावेज पाएं।
इस सहायता के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।
आपको धन्यवाद ।
ईमानदारी से,
तुम्हारा नाम ।
एचआर ओपनिंग सैलरी अकाउंट के लिए अनुरोध पत्र (प्रारूप 2)
प्रति
मानव संसाधन प्रबंधक,
कंपनी का नाम,
कंपनी का पता ।
विषय: वेतन खाता खोलने के लिए आवेदन ।
प्रिय महोदय/महोदया,
मेरा नाम ………… (आपका नाम), …………. (कंपनी का नाम) में काम कर रहा है, कर्मचारी आईडी …………. के साथ ……….. (विभाग) में ……….. (आपका पदनाम) के रूप में काम कर रहा है ।
मैं अपने लिए एक नया वेतन खाता खोलने के संबंध में यह अनुरोध पत्र लिख रहा हूं । मैंने पहले ही खाता खोलने का फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार और पैन कार्ड की प्रतियां एचआर विभाग को जमा कर दी हैं ।
इसलिए कृपया मेरे लिए एक वेतन खाता खोलें और मैं इस मामले में आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना करता हूं ।
आपको धन्यवाद ।
ईमानदारी से,
तुम्हारा नाम ।
ये भी जानिए:-
सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान
सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे क्या है?
सैलरी अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन है?
एचडीएफसी बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?
Post a Comment