सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (Salary Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) अधिकांश वेतनभोगी लोग कंफ्यूज होतें है । जी हां यदि आप भी उन्हीं लोगों में से एक है तो निश्चित ही आपको पता होगा सैलरी सेविंग अकाउंट यानि वेतन बचत खाता एक प्रकार ऐसा सेविंग अकाउंट होता है, जिसे कंपनी या संस्था द्वारा कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन देने के लिए खुलवाया जाता है । अगर आप भी सैलरी अकाउंट होल्डर है और जानने आये है सैलरी सेविंग अकाउंट यानि वेतन बचत खाता में कितना पैसा रख सकते है तो पुरी आर्टिकल को अवश्य पढ़े, इस आर्टिकल में आपके प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा ।
सैलेरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
सैलरी अकाउंट को खोलने के लिए कोई न्यूनतम जमा राशि की आवश्यकता नहीं परती है, और इस खाते में न्यूनतम राशि बनायें रखने की अनिवार्यता भी नही होती है । सैलरी अकाउंट होल्डर अपने वेतन खाते में जितना चाहें उतना पैसा जमा रख सकता है, लेकिन सैलरी अकाउंट में सालाना अधिकतम पैसा रखने के एवज में टैक्स से गुजरना पड़ता है ।
वित्त वर्ष 2022-2023 और निर्धारित वर्ष 2023-2024 के लिए नई कर व्यवस्था के तहत आयकर स्लैब इस प्रकार है-
आयकर स्लैब कर दर
250000रू. तक 0%
250001रू. से 500000रू. तक 05%
500001रू. से 750000रू. तक 10%
750001रू. से 1000000रू. तक 15%
1000001रू. से 1250000रू. तक 20%
1250001रू. से 1500000रू. तक 25%
1500000रू. से अधिकतम 30%
ये भी जानिए:-
आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?
सैलरी सेविंग अकाउंट किसे कहते हैं?
माइनर सेविंग अकाउंट किसे कहते हैं?
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
चालु और बचत खाता में क्या अंतर है?
इनकॉम टैक्स क्या है, टैक्स कितने प्रकार के है?
Post a Comment