सैलरी अकाउंट कैसे खुलता है (Salary Account Kaise Khulta Hai) जानने आये है तो शायद आपको पता चल गया होगा, सैलरी अकाउंट एक प्रकार का ऐसा बैंक अकाउंट होता है, जिसे खासकर सरकारी या प्राइवेट संस्था के कर्मचारियों के लिए बैंकों द्वारा खोले जाते है, ताकि महीनें में मिलने वाली तनख्वाह उनके बैंक अकाउंट में मिल सके । आईयें जानने की कोशिश करते है सैलरी अकाउंट कैसे खुलवाये जाते हैं, क्योंकि शुरुआत में कोई व्यक्ति पहली बार किसी संस्था में नौकरी के लिए ज्वाइनिंग करता है तो, उन्हें बिल्कुल पता नही होता, सैलरी अकाउंट क्या होता है और कैसे खुलता है । यदि आप भी उन्ही लोगों में से एक है तो पुरी आर्टिकल को जरूर पढें, ताकी समझ पाओ सैलरी अकाउंट यानि वेतन खाता कैसे खुलता है ।
सैलरी अकाउंट कैसे खुलता है (Salary Account Kaise Khulta Hai) |
सैलरी अकाउंट कैसे खुलता है (How To Open Salary Account In Hindi)
किसी भी बैंक में खूद से सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए व्यक्ति के पास कर्मचारी आईडी और वेतन पर्ची होना आवश्यक है, जिसके बाद सैलरी अकाउंट खुल जाता है, लेकिन कर्मचारियों को खूद से सैलरी अकाउंट खुलवाने की जरूरत नही परती, क्योंकि जिस सरकारी या प्राइवेट संस्था में काम करने के लिए ज्वाइनिंग करते है, उस संस्था का लिंक किसी न किसी बैंक से अवश्य होता है, इसलिए संस्था अपने नये कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट डायरेक्ट उस बैंक में खुलवा देता है ।
सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents Required For Opening Salary Account In Hindi)
1. पासपोर्ट साईज फोटो
2. कर्मचारी आईडी और वेतन पर्ची
3. आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से कोई एक)
सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में कैसे बदलें (How To Convert Savings Account To Salary Account In Hindi)
जिस बैंक में संस्था का लिंक है अगर वही बैंक में कर्मचारी का सेविंग अकाउंट है तो सेविंग अकाउंट को सैलरी अकाउंट में आसानी से बदला जा सकता है, और यदि कंपनी का दूसरे बैंक के साथ लिंक है तो कर्मचारी को कंपनी से जुड़े बैंक के साथ एक नया सैलरी अकाउंट खोलना पड़ेगा ।
ये भी जानिए:-
सैलरी अकाउंट के फायदे क्या है?
क्या एक बैंक में दो खाता हो सकते हैं?
बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?
एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?
सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
Post a Comment