क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं (Kya Ek Bank Me Do Account Ho Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक के नियमानुसार कोई भी व्यक्ति किसी एक बैंक में दो अकाउंट खोल सकता है, लेकिन अकाउंट के प्रकार अलग-अगल हो सकते हैं, यानि किसी व्यक्ति का पहले से किसी बैंक में सेविंग अकाउंट मौजूद है तो उस बैंक में दूबारा सेविंग अकाउंट नही खोल सकता है, लेकिन अलग प्रकार के जैसे की ज्वॉइंट अकाउंट, करंट अकाउंट, एफडी अकाउंट, आरडी अकाउंट खोल सकते है । एक तरह का अकाउंट खुलवाने के लिए दूसरें बैंकों का रूख कर सकते हैं, जहां आसानी से खोल दिए जाते हैं ।
क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं? |
1. बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक अकाउंट मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं, जैसे कि सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, एफडी अकाउंट, आरडी अकाउंट ।
2. एक व्यक्ति के कितने अकाउंट हो सकते हैं?
एक व्यक्ति के एक से अधिक अकाउंट हो सकते हैं, लेकिन अकाउंट के प्रकार अलग-अगल होते हैं ।
3. एक बैंक में कितना खाता खुलवा सकते हैं?
एक बैंक में एक से अधिक अलग-अगल प्रकार के खाता खुलवा सकते हैं ।
4. एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं ।
5. एक बैंक अकाउंट से कितने मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं?
एक बैंक अकाउंट से केवल एक ही मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है?
जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता हैं?
पेटीएम पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?
बैंकों में ग्राहकों के पैसे किन-किन खातों में जमा रहते है?
Post a Comment