Pnb सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (Pnb Saving Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, पीएनबी सेविंग अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा जमा और निकासी किया जा सकता है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम लेन-देन की प्रक्रिया 10 लाख रुपए तक की होनी चाहिए, अन्यथा दस लाख रूपए की लिमिट को पार करने के उपरांत, अकाउंट होल्डर को इंनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिल सकता है । वहीं दूसरी तरफ प्रति लेनदेन की अधिकतम सीमा की बात किया जाए तो, जिनलोगों का पैन कार्ड खाते से दर्ज नही है वे 49,900 रूपए और पेन कार्ड खाते से दर्ज होने पर 200000 लाख रुपए की राशि रखी गई है ।
Pnb सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? |
1. Pnb अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना अनिवार्य है?
शहरी क्षेत्रों के लिए 10000 और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1000 पीएनबी सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता है ।
2. Pnb सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पीएनबी सेविंग अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा रखा जा सकता हैं ।
3. Pnb सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याॅज मिलता है?
पीएनबी सेविंग अकाउंट पर लगभग 3 फिसद का ब्याॅज मिलता है ।
4. Pnb अकाउंट में 1 साल में कितना लेन-देन कर सकते हैं?
पीएनबी सेविंग अकाउंट में 1 साल में 10 लाख रूपए लेन-देन किया जा सकता हैं, इससे अधिक लेन-देन करने पर इंनकम टैक्स से गुजरना पर सकता है ।
ये भी जानिए:-
क्या एक बैंक में दो खाते हो सकते हैं?
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है?
जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता हैं?
पेटीएम पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?
बैंकों में ग्राहकों के पैसे किन-किन खातों में जमा रहते है?
Post a Comment