SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (SBI Saving Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, एसबीआई अकाउंट होल्डर अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा जमा और निकाल सकता है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम लेन-देन की प्रक्रिया 10 लाख रुपए तक की होनी चाहिए, वरणा इस लिमिट को पार करने के उपरांत, अकाउंट होल्डर इंनकम टैक्स के दायरें में आ जाता है, और इंनकम टैक्स विभाग की ओर से मिलने वाले नोटिस का सामना करना पर सकता है । इसके अलावा कार्ड रहित जमा के लिए प्रति लेनदेन की सीमा 49,900/- है और डेबिट कार्ड के माध्यम से 2.00 लाख रुपए है (बशर्ते खाते में पैन नंबर दर्ज होना चाहिए) ।
एसबीआई सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? |
1. SBI सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना अनिवार्य है?
ग्यारह मार्च 2020 को एक अधिसूचना जारी करके एसबीआई ने सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता खत्म कर दी है ।
2. SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
एसबीआई सेविंग अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा रख रख सकते है ।
3. SBI सेविंग अकाउंट में 1 साल में कितना लेन-देन कर सकते हैं?
एसबीआई सेविंग अकाउंट में एक साल में लगभग 10 लाख रूपए तक लेन-देन कर सकते हैं, इससे अधिक लेन-देन करने पर इंनकम टैक्स से गुजरना पर सकता है ।
ये भी जानिए:-
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है?
जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता हैं?
पेटीएम पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?
Post a Comment