करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (Current Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, करंट अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा रख सकते है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम कैश डिपॉजिट की सीमा 50 लाख रुपए रखी गई है । करंट अकाउंट खास तौर पर बिजनेस करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं द्वारा खुलवायें जाते है, इसलिए सेविंग अकाउंट के अपेक्षा करंट अकाउंट होल्डरों को 50 लाख रुपये तक के कैश जमा करने पर छूट मिलती है । करंट अकाउंट होल्डर अगर इस लिमिट को पार करते हैं तो इंनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिल सकती है, और उनके उपर कार्रवाई हो सकती है ।
करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं? |
1. करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?
करंट अकाउंट के लिए सबसे अच्छा बैंक एचडीएफसी बैंक है, क्योंकि इनके द्वारा 14 प्रकार के करंट अकाउंट खोलने की सुविधा दिया जाता है ।
2. करंट खाते में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम पांच हजार या इससे अधिक या बैंकों द्वारा बनायें गयें नियम अलग-अलग हो सकते है ।
3. करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
करंट अकाउंट होल्डर जितना चाहें उतना अपने करंट अकाउंट में पैसे रख सकते है ।
4. करंट अकाउंट में 1 साल में कितना लेन-देन कर सकते हैं?
करंट अकाउंट में एक साल में लगभग 50 लाख रूपए लेन-देन कर सकते हैं, इससे अधिक लेन-देन करने के उपरांत इंनकम टैक्स से गुजरना पर सकता है ।
5. करंट अकाउंट में कितने पर्सेंट ब्याज मिलता है?
करंट अकाउंट में किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है ।
ये भी जानिए:-
बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है?
जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता हैं?
पेटीएम पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?
Post a Comment