एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है (Ek Aadmi Kitne Bank Account Rakh Sakta Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, कोई भी व्यक्ति जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट रख सकता है, क्योंकि देश के सर्वोच्च बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर ऐसा कोई नियम नही बनाया है, जिसमें बताया गया हो कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है, परंतू यहाँ पर याद रखने योग्य बातें है ये है कि कोई भी व्यक्ति जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट खुलवा तो सकता है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष में सभी अकाउंट को मिलाकर 10 लाख से अधिक जमा निकासी करने के स्थिति में व्यक्ति इंनकम टैक्स के दायरें में होगा एवं जमा निकासी के आधार पर इंनकम टैक्स भरना परेगा ।
एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकते हैं? |
1. एक आदमी अपने नाम पर कितने अकाउंट खुलवा सकता है?
एक आदमी जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है ।
2. एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से जितना चाहें उतना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं ।
3. क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं?
जी हाँ, एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते है, लेकिन अकाउंट के प्रकार अलग-अगल होगें ।
4. बैंक में कितना पैसा रख सकते है?
बैंक में जितना चाहें उतना पैसा रख सकते है, बशर्ते जन-धन सेविंग को छोड़कर, क्योंकि इसमें लिमिटेशन है ।
5. बैंक में कितने पैसे जमा करने पर टैक्स लगता है?
बैंक में सालाना 10 लाख से अधिक लेन-देन पर टैक्स लगता है ।
6. बैंक खाता कब बंद हो जाता है?
छ: महीने तक लेन-देन ना करने के स्थिति में बैंक खाता बंद हो जाते है, हालांकि आवेदन के जरिए पुन: चालु कराया जा सकता है । इस मामले में कुछ बैंकों का अलग-अगल नियम हो सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?
Post a Comment