करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Current Account Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) इसके बारें में बात किया जाए तो सभी बैंकों के करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की अलग-अगल शर्ते होती है । सामान्य तौर पर कुछ बैंकों कें करंट अकाउंट में कम से कम 5000 रुपए का औसत मिनिमम बैलेंस रखने का नियम है, और कुछ बैंकों के करंट अकाउंट में 10000 रुपए का औसत मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है । और ऊंची कैटेगरी के करंट अकाउंट में तो और अधिक मिनिमम बैलेंस बनाये रखना जरूरी होता है । जैसे की नीचे दिए गये कुछ बैंकों के करंट अकाउंट से समझा जा सकता है ।




करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?


करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना रहना चाहिए?


       करंट अकाउंट                           मिनिमम बैलेंस

  

1. SBI रेगुलर करंट अकाउंट                  5000 रुपए 


2. ICICI शुभारंभ करंट अकाउंट            25000 रुपए


3. HDFC रेगुलर करंट अकाउंट            10000 रुपए


4. AXIS बैंक करंट अकाउंट                 10000 रुपए




ये भी जानिए:-


बैंक चालू खाता क्या होता हैं?

करंट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं?

करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है?

सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में कैसे बदलें?

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है?

एक मोबाइल नंबर से कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post