एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं (Ek Bank Me Kitna Khata Khol Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो हमारें देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसको लेकर कोई लिमिट नही बनाई है । कोई भी व्यक्ति एक बैंक में जितना चाहें उतना खाता खोल सकते है, परंतु खाता के प्रकार अलग-अगल हो सकते है । यानि कोई व्यक्ति का पहले से किसी एक बैंक में बचत खाता मौजूद है तो फिर से वही बैंक में बचत खाता नही खोल सकता, लेकिन अलग प्रकार के जैसे की चालु खाता, ज्वाइंट खाता, एफडी खाता आदि खोल सकते है । फिर से बचत खाता खुलवाने के लिए दूसरे बैंक में जा सकते है, जहां आसानी से बिना रोक-टोक के खोल सकते है ।
एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं? |
1. बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक खाता निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जैसे की बचत खाता, चालु खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता इत्यादी ।
2. एक व्यक्ति कितना बैंक खाता खुलवा सकता है?
एक व्यक्ति जितना मर्जी उतना बैंक खाता खुलवा सकता है ।
3. एक बैंक में कितना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?
एक बैंक में जितना मर्जी उतना अलग-अलग प्रकार के खाता खोल सकते हैं।
4. एक मोबाइल नंबर से कितना बैंक खोल सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से अनगिनत बैंक खाता खोल सकते है ।
ये भी जानिए:-
बैंक खाता कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?
जनधन खाता किस बैंक में खुलता है?
बैंक खाता चालू है या बंद कैसे पता करें?
Post a Comment