जनधन खाता किस बैंक में खुलता है (Jandhan Khata Kis Bank Me Khulta Hai) जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों जनधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 में किया गया था, ताकि इस योजना के तहत देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओ से जोड़ा जाए । अब सिधे मुद्दे पर यानि जनधन योजना का खाता किस बैंक में खुलता है इसपर बात किया जाए तो यह खाता सभी सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक जैसे की एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा, कर्नाटक बैंक, इंडसइंड बैंक, धनलक्ष्मी बैंक में खुलता है ।
जनधन खाता किस बैंक में खुलता है (Jandhan Khata Kis Bank Me Khulta Hai) |
1. जनधन खाता कौन सी बैंक में खुलता है?
जनधन खाता लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलता है ।
2. जन धन खाता कौन खोल सकता है?
जनधन खाता कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है ।
3. जनधन खाता खुलवाने के लिए ज़रूरी कागज़ात कौन-कौन से चाहिए?
पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से एक कागज़ात चाहिए ।
4. जनधन खाता कितने रुपए में खुलता है?
जनधन खाता शुन्य रूपए में खुलता है ।
5. जनधन खाता में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता क्या है?
जनधन खाता में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नही होती है ।
6. जनधन खाता में कितना ब्याॅज मिलता है?
अन्य बचत खाता की तरफ जनधन खाता में भी लगभग 3% तक ब्याॅज मिलता है ।
ये भी जानिए:-
जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
क्या एक बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं?
एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है?
पोस्ट ऑफिस खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
Post a Comment