जनधन खाते के फायदे और नुकसान (Jandhan Khate Ke Fayde Aur Nuksan)

जनधन खाते के फायदे और नुकसान (Jandhan Khata Ke Fayde Aur Nuksan) के बारें में उनलोगों को अवश्य जानना चाहिए, जो लोग जनधन खाता खुलवाने के लिए सोच रहें है या खुलवाने के बाद उन्हें पता नही है जनधन खाता के फायदे और नुकसान क्या है, क्योंकि दोस्तों शायद आप जानते होंगे, हमारें देश भारत में मौजूद बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के अकाउंट खोलने की सुविधा देती हैं, जिसमें सभी खातों का अलग-अगल फायदे और नुकसान होते हैं । अब यदि मुद्दे पर जनधन खाते की बात किया जाए तो इसके भी कई फायदे और नुकसान है, जिसके बारें में आईयें विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते हैं जनधन अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या क्या होते हैं?



जनधन खाते के फायदे और नुकसान (Jandhan Khate Ke Fayde Aur Nuksan)
जनधन खाते के फायदे और नुकसान (Jandhan Khate Ke Fayde Aur Nuksan)




जनधन खाता के फायदे (Benefits Of Jandhan Account In Hindi)


जनधन खाता शुन्य रूपए में खुल जाता है, और इसमें न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की आवश्यकता नही होती है ।


अन्य बचत खातों की तरह जनधन खाता में जमा धन पर ब्याॅज दिया जाता है ।


इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाता है, जिसके तहत खाताधारक 10,000 रुपए तक की अतिरिक्त पैसे निकाल सकता है ।


बैंकों की ओर से जनधन खाताधारक को रूपए डेबिट कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, जिसके जरिए एटीएम से कैस निकासी के साथ विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट में उपयोग किया जा सकता है । 


खाताधारक को रूपए डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर के साथ 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर दिया जाता है, जो की लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है ।


जनधन खाताधारकों को सरकारी योजनाओ का पैसा जैसे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजनाओं आदि का लाभ सीधा खाते में मिलता है ।



जनधन खाता के नुकसान (Disadvantages Of Jandhan Account In Hindi)


जनधन खाताधारकों को रूपए डेबिट कार्ड दिया जाता है, इसलिए इस कार्ड का इस्तेमाल केवल देशभर में किया जा सकता, इंटरनेशनल स्तर पर नही कर सकते ।


जनधन खाता में अधिकतम रूपए जमा करने और निकालने पर लिमिटेशन होती है, जो की सभी बैंकों के अलग-अलग नियम होते हैं ।



ये भी जानिए:-


पेटीएम पेमेंट बैंक के फायदे क्या है?

एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे क्या है?

जनधन खाता किस बैंक में खुलता है?

करंट अकाउंट के फायदे और नुकसान

सेविंग अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे और नुकसान

एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post