एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं (Ek Mobile Number Se Kitne Bank Account Khol Sakte Hain) इसके बारें में बात किया जाए तो कोई भी व्यक्ति अपने एक मोबाइल नंबर से जितना मर्जी उतना अलग-अलग प्रकार के बैंक अकाउंट खोल सकता है, यानि संपष्ट बात किया जाए तो कोई व्यक्ति का पहले से किसी बैंक में सेविंग अकाउंट है तो फिर से उसी बैंक में सेविंग अकाउंट नही खोल सकता, परंतू अलग प्रकार के अकाउंट जैसे की करंट अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट या अन्य प्रकार के अकाउंट खोल सकता है । फिर से उसी प्रकार का अकाउंट खुलवाने के लिए दूसरे बैंक की रूख करने के उपरांत आराम से बिना रोक-टोक के खोला जा सकता है ।
एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं? |
1. एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?
एक व्यक्ति एक बैंक में अलग-अलग प्रकार के खाता खोल सकते हैं, जैसे की बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता, ज्वाइंट खाता आदि ।
2. एक मोबाइल नंबर से कितना बैंक खाता खोल सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से जितना मर्जी उतना बैंक खाता खोल सकते हैं ।
3. एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता है?
एक आदमी अनगिनत बैंक अकाउंट रख सकता है ।
4. एक मोबाइल नंबर से कितना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर से जितना मर्जी उतना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं ।
ये भी जानिए:-
आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?
बचत और चालू खाता में क्या अंतर है?
सावधि और आवर्ती खाता में क्या अंतर है?
Post a Comment