जनधन खाता क्या होता है (Jandhan Khata Kya Hai) सरल शब्दों में बात किया जाए तो जनधन खाता बैंकों द्वारा खोले जाने वाला एक प्रकार का ऐसा बचत खाता होता है, जिसे प्रत्येक भारतीय नागरिक बिना पैसे खर्च किए शुन्य रूपए में खुलवा सकता है, और इस खाते में खाताधारक को न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की आवश्यकता नही होती है । जनधन खाता भारतीय सरकार का योजना है, जिसे 28 अगस्त 2014 को भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया है, क्योंकि सरकार का मुख्य उद्देश्य है, देश में रहने वाले सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और प्रत्येक परिवार का बैंक खाता खोलना है, जिससे की आम नागरिकों के साथ-साथ देश का विकास तेज रफ़्तार से हो सके । जनधन खाता क्या है शायद आप समझ गये होगें, अब आईयें जनधन खाता के फायदे के बारें में विस्तारपूर्वक जानने की कोशिश करते हैं ।
जनधन खाता क्या होता है (Jandhan Khata Kya Hota Hai) |
जनधन खाता के फायदे (Advantages Of Jandhan Account In Hindi)
जनधन खाता को शुन्य रूपए में खुलवाया जा सकता है, और इसमें खाताधारक को न्यूनतम बैलेंस बनाये रखने की जरूरत नही होती है ।
बैंकों के अन्य बचत खातों की तरह जनधन खाताधारक को भी अपने जनधन खाते में जमा धन पर ब्याॅज का लाभ मिल जाता है ।
जनधन खाताधारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा दिया जाता है, जिसके तहत खाताधारक 10,000 रुपए तक की अतिरिक्त पैसे निकाल सकता है ।
जनधन खाताधारक को रूपए डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसका उपयोग खाताधारक एटीएम से कैस निकासी, और विभिन्न प्रकार के बिल पेमेंट में कर सकते हैं ।
रूपए डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर, और 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर मिल जाता है, जो की लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने के उपरांत दे दिया जाता है ।
जनधन खाताधारकों को सरकारी योजनाओ का पैसा सिधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाते है, जैसे की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजनाए और अन्य प्रकार के योजनाओ का लाभ ।
जनधन खाता कैसे खुलवाएं?
जनधन खाता सभी सरकारी बैंक और लगभग सभी प्राइवेट बैंक द्वारा खोले जाते है, जहां जनधन योजना न्यू अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म के जरिए आवेदन करने पर बैंक द्वारा खोल दिये जाते है ।
ये भी जानिए:-
बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?
जनधन अकाउंट किस बैंक में खुलता है?
जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
बचत जमा खाता क्या होता है पुरी जानकारी
चालु जमा खाता क्या होता है पुरी जानकारी
Post a Comment