Boi सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं (Boi Saving Account Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) के बारें में बात किया जाए तो बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के खाताधारक अपने सेविंग अकाउंट में जितना चाहें उतना पैसा रख सकते है, लेकिन याद रखना ये भी आवश्यक है कि एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख से अधिक के लेन-देन पर इंनकम टैक्स विभाग की ओर से मिलने वाले नोटिस का सामना करना परता है । बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को जरूरत के मुताबिक 9 प्रकार के बचत खाता खोलने का विकल्प प्रदान करता है, खाताधारक विभिन्न लाभो के साथ इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड खर्च पर पुरस्कार आदि जैसी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं ।



Boi सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
Boi सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?




1. बीओआई बचत खाते में न्यूनतम शेष राशि क्या होनी चाहिए?


बीओआई साधारण बचत खाता में न्यूनतम औसत त्रैमासिक शेष रुपये होना चाहिए, यानि 500 रूपए ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए और 1,000 रूपए महानगरों/शहरी क्षेत्रों के लिए ।



2. बीओआई बचत खाता ब्याज दर क्या है?


बीओआई बचत खाते पर ब्याॅज दर लगभग 2.90% प्रति वर्ष है ।



3. क्या बीओआई निष्क्रिय खातों में न्यूनतम शेष न रखने पर शुल्क लगाता है? 


नहीं, बीओआई निष्क्रिय खातों में न्यूनतम शेष बैलेंस न रखने पर शुल्क नही लगाता है । 



4. बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?


बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट में जितना मर्जी उतना पैसा रख सकते हैं ।



5. बैंक ऑफ इंडिया का टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर क्या है?


बैंक ऑफ इंडिया टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1800 103 1906 है । 



ये भी जानिए:-


करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

बैंक में कितने प्रकार के खाते खोले जाते है?

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं

एक आदमी कितना बैंक अकाउंट रख सकता हैं?

पेटीएम पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना पैसा रख सकते हैं?

एक मोबाइल नंबर से कितने अकाउंट जोड़ सकते हैं?

बैंकों में ग्राहकों के पैसे किन-किन खातों में जमा रहते है?

एसबीआई सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment