सैलरी के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है (Best Bank For Salary 2023)

सैलरी के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है (Salary Ke Liye Sabse Achha Bank Kaun Sa Hai 2023) जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा, सैलरी खाता नियमित रूप से मासिक वेतन प्राप्त करने वाला बैंक अकाउंट होता है, जिसे देश में उपस्थित सभी बैंकों में खुलवाया जा सकता है, और इस प्रकार के खाते में मिलने वाले लाभ का फायदा उठाया जा सकता है । परंतु वेतन खाते के लिए सबसे अच्छा बैंक चुनना मुश्किल है, क्योंकि सभी बैंक अपने-अपने ग्राहकों को सैलरी अकाउंट पर अधिकतम लाभ और सुविधाए देने का दावा करते हैं । इसलिए आपके काम को आसान बनाने के लिए हमने 2023 में सैलरी अकाउंट खोलने के लिए सबसे अच्छा बैंक ढूंढा है, जिसके बारें में नीचे विस्तारपूर्वक चर्चा करेगें ।



सैलरी के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है (Best Bank For Salary 2023)
सैलरी के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है (Best Bank For Salary 2023)




सैलरी के लिए सबसे सच्छा बैंक कौन सा है (Which Is The Best Bank For Salary 2023)


जैसा की आपको पता चल गया होगा सैलरी अकाउंट सभी बैंकों में खुलवाये जा सकते हैं । वर्तमान समय में देश का सबसे बड़ा प्राइवेट क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक द्वारा सैलरी अकाउंट पर अधिक से अधिक लाभ के साथ बेहतरीन बैंकिंग सुविधाए देने का ऑफर किया जा रहा है । आईंये जानते हैं एचडीएफसी बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने के क्या-क्या लाभ और बैंकिंग सुविधाए मिल सकता है ।




एचडीएफसी नियमित वेतन खाता (HDFC Regular Salary Account Benefits In Hindi)


1. एचडीएफसी नियमित सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए पैसे नही लगते, और इस खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की अनिवार्यता नही है ।


2. एचडीएफसी बैंक अन्य सेविंग अकाउंट की तरह रेगुलर सैलरी अकाउंट पर 3 से 4 फीसदी सालाना ब्याॅज ऑफर करता है । 


3. नियमित वेतन खाता के लिए निशुल्क डेबिट कार्ड ऑफर किया जाता है, और इस कार्ड के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग पर कैसबैक और डिस्काउंट मिलता है ।


4. अन्य खातों की तरह नियमित वेतन खाता में भी मुफ्त मोबाइल बैंकिंग, नेट-बैंकिंग जैसी सुविधाए प्रदान किया जाता है ।


5. खाताधारक आनलाईन एनईएफटी, आरटीजीएस के माध्यम से देश भर के किसी भी बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकता है ।


6. एचडीएफसी बैंक नियमित वेतन खाता पर निःशुल्क ई-मेल विवरण/पासबुक और निःशुल्क ई-मेल अलर्ट की सेवाए देता है ।


7. एचडीएफसी बैंक की ओर से इस खाते के लिए 1 लाख रूपए का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, और 5 लाख रूपए का मुफ्त हवाई दुर्घटना कवर दिया जाता है ।


8. ऋण या क्रेडिट कार्ड के लिए नियमित वेतन खाताधारक को सामान्य शुल्क देना होता है ।



एचडीएफसी नियमित वेतन खाता के पात्रता (HDFC Regular Salary Account Eligibility)


कर्मचारी को ऐसी कंपनी या संस्था में कार्यरत होना आवश्यक है, जिसका एचडीएफसी बैंक के साथ खाता टाई-अप है ।



एचडीएफसी नियमित वेतन खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for HDFC Regular Salary Account)


1. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो


2. एक भरा हुआ आवेदन पत्र ।


3. पेन कार्ड 


4. आधार, वोटर, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमें से एक)




ये भी जानिए:-


सैलरी अकाउंट क्या होता है?

सैलरी अकाउंट कैसे खुलता है?

सैलरी अकाउंट के फायदे और नुकसान

सैलरी अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे क्या है?

एचडीएफसी बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

एचडीएफसी बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post