किस प्रकार के बैंक खाता में ब्याज नहीं मिलता है (Kis Prakar Ke Bank Khate Me Byaj Nahi Milta Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, करंट अकाउंट यानि चालू खाता में ब्याॅज नही मिलता है, लेकिन इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाता है, जिसके तहत खाताधारक अपने चालू खाते में जमा राशि से अधिक पैसे निकाल सकता है, और बैंक द्वारा निर्धारित तय समय सीमा पर वापस कर सकता है, जिसके लिए शुल्क नही देना परता है । चालू खाता विशेष रूप से कंपनियो, उद्यमियों द्वारा खुलवाये जाते है, क्योंकि इस खाते में भले ही ब्याॅज नही मिलता हो, लेकिन इसमें जमा-निकासी पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नही होता है ।



किस प्रकार के खाता में ब्याॅज नही मिलता है?
किस प्रकार के खाता में ब्याॅज नही मिलता है?




किस प्रकार के बैंक खाते में ब्याॅज मिलता है?


बचत खाता, सावधि खाता, आवर्ती खाता ऐसा बैंक खाता होता है, जिसमें जमा धन पर खाताधारकों को ब्याॅज मिलता है । बचत खाता में ब्याॅज के साथ-साथ तमाम बैंकिंग सुविधाए भी मिलती है । वहीं सावधि, आवर्ती खाताधारको को बचत खाताधारक से अधिक ब्याॅज मिलता है । 




ये भी जानिए:-


बचत जमा खाता किसे कहते हैं?

चालू जमा खाता किसे कहते हैं?

सावधि जमा खाता किसे कहते हैं?

आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?

चालू और बचत खाता में क्या अंतर है?

सावधि और आवर्ती खाता में क्या अंतर है?

Post a Comment