एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते है बताने के साथ-साथ मै ये भी बताने जा रहां हूं यदि आप अपने बैंक खाते के लिए एटीएम कार्ड अप्लाई करवाना चाहते है तो बैंक कर्मचारी द्वारा एटीएम कार्ड जारी करने के लिए क्या क्या कागज़ात मांगे जाते है चलिए जानते है दोस्तो एटीएम कार्ड बनवाने के लिए सबसे प्रथम एक सादा पेपर पर आवेदन लिखना होगा साथ मे खाता और आधार कार्ड का फोटो काॅपी देना होता है एक बात ये भी याद रखे बैंक द्वारा एक फार्म भी दिया जाता है उसमे भी नाम, खाता नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस भरना होता है अब आपको अवश्य समझ मे आ गया होगा कौन-कौन से कागज़ात बैंक कर्मचारी को देने होते है चलिए अब जानते है एटीएम कार्ड के लिए अप्लिकेशन कैसे लिखते है!
एटीएम कार्ड के लिए अप्लिकेशन |
ये भी पढे- खाता से मोबाइल नंबर बदलने हेतू आवेदन
ये भी पढे- खाता से मोबाइल नंबर लिंक हेतू आवेदन
नीचे देखे एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीक़ा
सेवा मे,
बैंक प्रबंधक महोदय
(अपना बैंक नाम और बैंक स्थान लिखे)
विषय- एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र
महाशय,
सविनय निवेदन है की मै (अपना नाम लिखे) खाता नंबर (अपना खाता नंबर लिखे) आपके बैंक ब्रांच का एक खाताधारक हूं मै अपने खाते के लिए एटीएम कार्ड लेना चाहता हूं इसलिए महोदय से आग्रह पूर्वक निवेदन है की हमारे खाते के लिए हमे एटीएम कार्ड देने का कष्ट करे इसके लिए आपका आभारी रहूंगा!
आपका विश्वासी खाताधारक
(अपना नाम लिखे)
खाता नंबर- (अपना खाता नंबर लिखे)
मोबाइल नंबर- (अपना मोबाइल नंबर लिखे)
(नीचे अपना हस्ताक्षर करे)
Post a Comment