बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन

बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखते है बताने के साथ-साथ आपको ये भी बताउंगा बैंक कर्मचारी द्वारा खाते से मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आवेदन के साथ कौन-कौन सी कागज़ात मांगते है दोस्तो खाते से नंबर जुड़वाने कि बात किया जाए तो सबसे पहले आपको सादा पेपर पर आवेदन लिखना होगा तथा उसके साथ मे खाता और आधार कार्ड का फोटो काॅपी देना होगा उसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाता से जोड़ देता है चलिए अब मुद्दे पर बात करते है और जानते है बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते है!


बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन
बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन



ये भी पढे- बंद बैंक खाता को चालू कराने के लिए आवेदन पत्र

ये भी पढे- बैंक खाता को बंद कराने के लिए आवेदन पत्र


नीचे देखे बैंक खाता से मोबाइल नंबर लिंक हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीक़ा


सेवा मे,


श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय

(यहां पर बैंक नाम और बैंक का स्थान लिखे)


विषय- खाता से मोबाइल नंबर पंजीकरण हेतू आवेदन


महाशय,

सविनय निवेदन है कि मै (यहां पर अपना नाम लिखे) खाता नंबर (यहां पर खाता नंबर लिखे) है आपके बैंक ब्रांच का एक खाताधारक हूं यह आवेदन लिखने का तात्पर्य है की मै अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल नंबर पर प्राप्त करना चाहता हूं इसलिए श्रीमान से निवेदन है कि मेरा मोबाइल नंबर (अपना मोबाइल नंबर लिखे) को हमारे खाते से जोड़ देने की कृपा करे इसके लिए सदैव आपका आभारी रहूंगा!


आपका विश्वासी खाताधारक

(अपना नाम लिखे)

खाता नंबर- (अपना खाता नंबर लिखे)

मोबाइल नंबर- (अपना मोबाइल नंबर लिखे)

                                हस्ताक्षर- (नीचे अपना हस्ताक्षर करे)

2 Comments

  1. cbi का एक ही ब्रांच में एक मोबाइल न० को दो अलग अलग खाता से जोड़ा जा सकता है ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ, एक ही बैंक शाखा में दो अलग-अलग खाता से एक ही मोबाइल नंबर जोड़ा जा सकता है ।

      Delete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post