एक मोबाइल नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं (Ek Mobile Number Kitne Bank Khata Se Link Kar Sakte Hai) जानने आये हैं तो आपका स्वागत है । दोस्तों कोई भी व्यक्ति जितना चाहें उतना बैंक खाता खोल सकता है, और एक मोबाइल नंबर को सभी बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं । क्योंकि देश के सर्वोच्च बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक ने इसको लेकर ऐसा कोई नियम नही बनाया है, जिसमें बताया गया हो कि एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते है, लेकिन खाताधारक को ये भी याद रखना आवश्यक है कि एक से अधिक बैंक खाता रखने के नुकसान भी होते हैं, जैसे की- खाता में न्यूनतम बैलेंस बनाये रखना और नियमित रूप से खाता को संचालित करना । अगर ऐसा नही किया जाता है तो बैंक की ओर से खाता को बंद कर दिया जाता है । 


एक मोबाइल नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?
एक मोबाइल नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?




1. मोबाइल नंबर को बैंक खाता से कैसे लिंक कर सकते हैं?


बैंक शाखा में आवेदन के जरिए, या एटीएम मशीन और नेटबैकिंग के माध्यम से मोबाइल नंबर को बैंक खाता से लिंक कराया जा सकता है । 



2. एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?


एक मोबाइल नंबर को जितना मर्जी उतना बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं ।



3. क्या मैं एक ही मोबाइल नंबर से दो बैंक खाता खोल सकता हूं?


जी हाँ, एक ही मोबाइल नंबर से दो या इससे अधिक बैंक खाते खोल सकते हैं । 



4. एक आदमी कितने बैंक खाता रख सकता है?


एक आदमी जितना चाहें उतना खाता रख सकता है ।



5. क्या एक बैंक खाता में दो मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं?


जी नही, एक बैंक खाता के साथ केवल एक ही मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं ।



ये भी जानिए:-


माइनर अकाउंट किसे कहते हैं?

ज्वाइंट अकाउंट किसे कहते हैं?

सैलरी अकाउंट किसे कहते हैं?

बचत जमा खाता किसे कहते हैं?

चालु जमा खाता किसे कहते हैं?

आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?

सावधि जमा खाता किसे कहते हैं?

Post a Comment