मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें (Mobile Number Se Bank Balance Check Kaise Kare) जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आये हैं । आज-कल बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अनेको तरीके हैं, लेकिन मैं आपको बहुत सरल और आसान तरिका बताने जा रहा हूं । यदि आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो केवल मिस कॉल से पता कर सकते हैं आपके बैंक अकाउंट में कितना पैसा है । जी हाँ दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो उस नंबर से नीचे दिए गए बैंक नंबर पर मिस कॉल देने पर बैंक की ओर से एक एसएमएस मिलेगी, जिसमें खाते का बैलेंस जान सकते हैं ।
मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? |
सभी बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (All Bank Balance Inquiry Number 2023)
सभी बैंक बैलेंस चेक मिस कॉल नंबर निम्नलिखित प्रकार है, जिस पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल से पता कर सकते हैं, आपका बैंक खाता में कितना पैसा है ।
बैंक नाम मिस कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर
1. इलाहाबाद बैंक 09224150150
2. एक्सिस बैंक 18004195959
3. आन्ध्रा बैंक 09223008586
4. बड़ौदा बैंक 09223011311
5. बैंक ऑफ इंडिया 09015135135
6. केनरा बैंक 09015483483
7. सेंट्रल बैंक 09222250000
8. धनलक्ष्मी बैंक 08067747700
9. एचडीएफसी बैंक 18002703333
10. आईसीआईसीआई बैंक 02230256767
11. इंडियन बैंक 09289592895
12. आईडीबीआई बैंक 18008431122
13. कोटक महिन्द्रा बैंक 18002740110
14. कर्नाटका बैंक 18004251445
15. पंजाब नेशनल बैंक 01202490000
16. स्टेट बैंक 9223866666
17. सिंडिकेट बैंक 09664552255
18. यूनियन बैंक 09223920000
19. यूको बैंक 09278792787
20. विजया बैंक 18002665555
21. यस बैंक 09840909000
22. इंडियन ओवरसीज बैंक 04442220004
23. फेडरल बैंक 8431900900
24. बंधन बैंक 9223008666
25. सिटी यूनियन बैंक 92781 77444
26. डिसीबी बैंक 7506660011
27. इंडसइंड बैंक 18002741000
28. जम्मू-कश्मीर बैंक 18001800234
29. करूर वैश्य बैंक 092662 62666
30. नैनीताल बैंक 1800 180 4031
31. आरबीएल 1800 419 0610
32. साउथ इंडियन बैंक 09223008486
33. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक 092119 37373
34. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 1800 2700 720
ये भी जानिए:-
भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन सा है?
किस प्रकार के बैंक खाता में ब्याज नही मिलता है?
एक नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?
सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Post a Comment