सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए (Saving Account Me Minimum Balance Kitna Hona Chahiye) इसके बारें में जानने आये हैं तो सबसे पहले बताना चाहुंगा, हमारे देश में उपस्थित सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की शर्ते अलग-अलग होती है, क्योंकि बैंक खूद निर्धारित करती है उनके यहां खोले जाने वाला सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाये रखने की नियम कितनी रखी जाये । आईयें इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ प्रसिद्ध भारतीय बैंकों द्वारा बनाई गई शर्ते जैसे की उनके सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की अनिवार्यता क्या है जानने की कोशिश करते हैं ।




सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?





सभी बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस 2023 (All Bank Savings Account Minimum Balance 2023)


बैंकों के नियमानुसार सेविंग अकाउंट में लगभग तिमाही आधार पर क्षेत्रो के हिसाब से मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना अनिवार्य होती है-


एसबीआई सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (SBI Savings Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 1000 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 2000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 3000 रूपए



आईसीआईसीआई सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (ICICI Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 2500 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 5000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 10000 रूपए 



बड़ौदा बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Baroda Bank Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 500 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 1000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 1000-2000 रूपए 



एचडीएफसी सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (HDFC Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 2500 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 5000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 10000 - 25000 रूपए 



यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Union Bank Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 100 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 250 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 500 रूपए 



यूको बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Uco Bank Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 250 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 500 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 1000 रूपए 



सेंट्रल बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Central Bank Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 500 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 1000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 2000 रूपए 



एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Axis Bank Saving Account Minimum Balance)


ग्रामीण शाखा - 2500 रूपए 


अर्ध शहरी शाखा - 5000 रूपए 


मैट्रो शहरी शाखा - 12000 रूपए 



बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस (Bank Of India Saving Account Minimum Balance)


जिस तरह सभी बैंकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने की शर्ते है, ठिक उसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया के साधारण बचत खाता (चेकबुक वाला) में 500 रूपए और बिना चेकबुक वाला में 100 रूपए होना चाहिए ।



(नोट:- बैंकों द्वारा कभी भी मिनिमम बैलेंस की शर्तो में बदलाव किया जा सकता है, इसलिए नई अपडेटेड जानकारी के लिए बैंक वेबसाइट पर अवश्य जाए)




ये भी जानिए:-


भारत का सबसे अच्छा सरकारी बैंक कौन सा है?

किस प्रकार के बैंक खाता में ब्याज नही मिलता है?

एक नंबर कितने बैंक खाता से लिंक कर सकते हैं?

करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

सबसे अच्छा एसबीआई डेबिट कार्ड कौन सा होता है?

सैलरी अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है?

Post a Comment