चालू खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?

चालू खाते में कितना पैसा रख सकते हैं (Chalu Khate Me Kitna Paisa Rakh Sakte Hai) इसके बारें में बात किया जाए तो, चालू खाते में जितना मर्जी उतना पैसा रख सकते है, लेकिन अधिकांश बैंकों द्वारा एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम नगद जमा की सीमा 50 लाख रुपए रखी गई है । चालू खाते खास तौर पर बिजनेस करने वाले व्यक्ति, कंपनी या संस्थाओं द्वारा खुलवायें जाते है, इसलिए बचत खाते के अपेक्षा चालू खाताधारकों को 50 लाख रुपये तक के नगद जमा करने पर छूट मिलती है । चालू खाताधारक अगर इस लिमिट को पार करते हैं तो इंनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस मिल सकती है, जिसका जबाव इंनकम टैक्स के रूप में देना पर सकता है ।




चालू खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?
चालू खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?





1. चालू खाते के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?


ग्राहको के मुताबिक वर्तमान समय में चालू खाता के लिए सबसे अच्छा बैंक एचडीएफसी बैंक को माना जा रहा है, क्योंकि एचडीएफसी बैंक की ओर से 14 प्रकार के चालू खाते खोलने की सुविधा दिया जा रहा है ।



2. चालू खाते में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?


चालू खाते में मिनिमम बैलेंस पांच हजार या इससे अधिक या बैंकों द्वारा निर्धारित नियम अलग-अलग हो सकते है ।



3. चालू खाते में कितना पैसा रख सकते हैं?


चालू खाते में जितना चाहें उतना पैसा रख सकते है । 



4. चालू खाते में 1 साल में कितना लेन-देन कर सकते हैं?


चालू खाते में एक साल में लगभग 50 लाख रूपए लेन-देन कर सकते हैं, इससे अधिक करने पर इंनकम टैक्स नोटिस का सामना करना परता है ।  



5. चालू खाते में कितने पर्सेंट ब्याज मिलता है?


चालू खाते में किसी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है ।




ये भी जानिए:-


जीरो अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

करंट अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

जनधन अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

PNB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

SBI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

BOB सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

ICICI सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post