बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है (Bank Me Kitne Paise Par Tax Lagta Hai 2023-2024) के बारे में जानने आये हैं तो आपका बहुत-बहुत स्वागत है । दोस्तों बैंक में कई प्रकार के खाता खुलवाये जा सकते है । लेकिन बैंक में अधिकांश लोगों का सेविंग अकाउंट ही होता है, जिसमें पैसे जमा करते हैं । ऐसे तो सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने या निकालने पर किसी तरह का प्रतिबंध नही है । परंतु बैंक द्वारा निर्धारित लिमिट से अधिक लेन-देन करने पर इंनकम टैक्स से गुजरना पड़ता है । अगर आपको नही पता सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रखने पर टैक्स लगता है तो संपूर्ण लेख को अवश्य पढ़े इस लेख में आपके सवालों का जवाब निश्चित ही मिल जाएगा ।
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है? |
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है 2023
बैंकों के सेविंग अकाउंट में जितना मर्जी उतना पैसे जमा किये जा सकते है, लेकिन एक वित्तीय वर्ष के दौरान 10 लाख रूपए से अधिक जमा-निकासी पर सरकारी संस्था आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिल सकता है, जिसका जवाब देना परता है । यहाँ पर डरने की जरूरत नही है, परंतु इनकम का सही स्रोत बताना होता है । यहां पर ये भी याद रखना चाहिए, बैंक खाते में जमा पैसों पर किसी तरह का टैक्स नही लगता, लेकिन उससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स अवश्य लगता है । यानि अर्थात एक वित्तीय वर्ष के दौरान सेविंग अकाउंट से 10 हज़ार रूपए से अधिक ब्याज अर्जित करने पर टैक्स लगता है, जो की यह नियम 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियो के लिए लागू होता है । जबकी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को 50000 हज़ार रूपए तक की ब्याज पर टैक्स छूट है । इससे अधिक ब्याज कमाने पर टैक्स कि देनदारी बन जाती है ।
भारत में इनकम टैक्स स्लैब 2023-24
भारत में इनकम टैक्स स्लैब व्यक्ति के उम्र के हिसाब से तैयार किया जाता है, जो की वर्तमान भारत में इनकम टैक्स स्लैब निम्नलिखित प्रकार है:-
60 वर्ष से कम उम्र के टैक्सपेयरो के लिए टैक्स स्लैब
3,00,000 0%
3,00,000 - 6,00,000 5%
6,00,000 - 9,00,000 15,000 + 10%
9,00,000 - 12,00,000 45,000 रुपये + 15%
12,00,000 - 1500,000 20%
15,00,000 से अधिक 150,000 रुपये + 30%
60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटिज़न के लिए टैक्स स्लैब
3,00,000 0%
3,00,000 – 5,00,000 5%
5,00,000 – 10,00,000 20%
10,00,000 से ज्यादा 30%
80 वर्ष से अधिक उम्र वाले सुपर सीनियर सिटिज़न के लिए टैक्स स्लैब
5,00,000 0%
5,00,000 – 10,00,00 20%
10,00,000 से ज्यादा 30%
FAQ
बैंक में कितने रुपए तक टैक्स नहीं लगता है?
बैंक में पैसे रखने पर टैक्स नही लगता है, परंतु रखे गए पैसे से 10 हज़ार रूपए से अधिक ब्याज प्राप्त करने पर टैक्स जरूर लगता है ।
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखा जा सकता है?
सेविंग अकाउंट में जितना मर्ज़ी उतना पैसा रखा जा सकता है ।
ये भी जानिए:-
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
जीएसटी क्या है कितने प्रकार के होते हैं?
महिलाओं के लिए कर मुक्त आय कितनी है?
भारत में महिलाओं के लिए टैक्स स्लैब क्या है?
वर्तमान में कर मुक्त आय की सीमा कितनी है?
Post a Comment