बैंक में खाता कैसे खोलते हैं (Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain) इस लेख में विस्तारपूर्वक चर्चा करेगें, क्योंकि वर्तमान समय में सभी लोग बैंक में खाता खुलवाना पसंद कर रहे हैं, ताकी उनका पैसा बैंक में सुरक्षित रहें । ऐसे तो बैंकों में कई प्रकार के खाते खुलवाये जा सकते हैं, लेकिन अधिकांश लोग पहली बार सेविंग अकाउंट ही खुलवाते हैं, क्योंकि इस तरह के खाते में जमा धन पर बैंक की ओर से अच्छा-खासा ब्याज के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बैंकिंग सुविधाए दिया जाता है । यदि आपने अभी तक अपना खाता नही खुलवाया है तो हमारे साथ बने रहे, इस लेख में बताने जा रहां हूँ किसी भी बैंक में खाता कैसे खुलवाये जाते हैं और बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज होना चाहिए



बैंक में खाता कैसे खोलते हैं (Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain)
बैंक में खाता कैसे खोलते हैं (Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain)




बैंक में खाता कैसे खुलता हैं?


किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए उसके बैंक शाखा में जाना होता है । जहां पर बैंक कर्मचारी से न्यू अकाउंट ओपनिंग फाॅर्म लेने के बाद उसमें अपनी सही-सही जानकारी भरने के उपरांत कुछ डोकोमेन्ट्स और न्यूनतम राशि के साथ बैंक शाखा यानि कर्मचारी के पास जमा करना होता है । जिसके बाद बैंक में खाता खुल जाता है ।



बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डोकोमेन्ट्स चाहिए?


1. पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो

2. पेन कार्ड का फोटो काॅपी

3. आधार, डाइविंग लाईसेंस (कोई एक)

4. बिजली बिल, टेलीफोन बिल (कोई एक)

5. न्यूनतम राशि 




FAQ


1. नया बैंक खाता खोलने में कितना दिन लगता हैं?


नया बैंक खाता बैंक की ओर से 48 घंटे के अंदर खोल देता है, लेकिन इससे अधिक समय का लगना बैंक की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है ।



2. नया बैंक खाता खोलने में कितना पैसा लगता हैं?


नया बैंक खाता खोलने में न्यूनतम 100 से लेकर 10000 रूपए तक लग सकता है, जो की सभी बैंकों के अलग-अलग न्यूनतम राशि निर्धारित होती है ।



3. बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?


बैंक में किसी भी उम्र के व्यक्ति खाता खोल सकता है, नाबालिग अपने अभिभावक की मदद से खाता खोल सकता है ।



4. एक आदमी कितना बैंक खाता खोल सकता है?


एक आदमी जितना मर्जी उतना बैंक खाता अलग-अलग बैंकों में खोल सकता है । 



5. बैंक खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?


बैंक खाता में जितना चाहें पैसा रख सकते हैं, लेकिन नगद कैस रखने जमा करने पर लिमिटेशन होती है, परंतु आनलाईन जितना मर्जी पैसे रखा जा सकता है ।



6. भारत का सबसे अच्छा बैंक कौन सा है?


भारत का सबसे अच्छा बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बड़ौदा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक आदी है ।




ये भी जानिए:-


बचत जमा खाता किसे कहते हैं?

चालु जमा खाता किसे कहते हैं?

सावधि जमा खाता किसे कहते हैं?

आवर्ती जमा खाता किसे कहते हैं?

बचत और चालु खाता में अंतर क्या है?

सावधि और आवर्ती खाता में क्या अंतर है?

पासबुक और चेकबुक में क्या अंतर होता है?

Post a Comment