वर्तमान में कर मुक्त आय की सीमा क्या है इसके बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि भारत सरकार द्वारा व्यक्तिगत कर के लिए टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है । टैक्स स्लैब की बात जाए तो इस वित्तीय वर्ष के लिए सबसे बड़ा बदलाव 60 वर्ष से कम आयु वाले व्यक्तियों के लिए किया गया है । वर्तमान भारत में कितनी कर मुक्त आय है जानने आये हैं तो संपूर्ण आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं भारत में कर मुक्त आय की सीमा क्या है और भारत सरकार द्वारा बनाई गई टैक्स स्लैब 2023-24 के बारे में भी बताएंगे ।
वर्तमान में कर मुक्त आय की सीमा क्या है? |
वर्तमान में कर मुक्त आय की सीमा कितनी है 2023-24
नए टैक्स स्लैब के मुताबिक वर्तमान में 300000 लाख रूपए तक की आय कर मुक्त आय है, जो की 80 से कम आयु वाले व्यक्तियों के लिए है । जबकि 80 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की 500000 लाख रूपए तक आय कर मुक्त आय है ।
इनकम टैक्स स्लैब 2023-24
भारत सरकार द्वारा बनाई गई नया टैक्स स्लैब निम्नलिखित प्रकार है:-
60 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों के लिए स्लैब
3,00,000 0%
3,00,000 - 6,00,000 5%
6,00,000 - 9,00,000 15,000 + 10%
9,00,000 - 12,00,000 45,000 रुपये + 15%
12,00,000 - 1500,000 90,000 रूपए + 20%
15,00,000 से अधिक 150,000 रुपये + 30%
60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए टैक्स स्लैब
3,00,000 0%
3,00,000 – 5,00,000 5%
5,00,000 – 10,00,000 10,000 रूपए + 20%
10,00,000 से ज्यादा 110000 रूपए + 30%
80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए टैक्स स्लैब
5,00,000 0%
5,00,000 – 10,00,00 20%
10,00,000 से ज्यादा 30%
FAQ
महिला के लिए कितनी आय कर मुक्त है?
भारत में महिलाओं और पुरूषो के लिए कर मुक्त आय एक समान है । जो कि 80 से कम उम्र के महिलाओं के लिए 3 लाख और 80 से अधिक उम्र के महिलाओं के लिए 5 लाख रूपए तक की आय कर मुक्त आय है ।
कौन सी आय कर मुक्त होती है?
कृषि से आय, हिन्दू अविभाजित परिवार से प्राप्त आय, केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचित बॉण्ड्स पर एनआरआई द्वारा अर्जित ब्याज, ग्रेच्युटी, पेंशन की गणना, बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु से प्राप्त बीमा से आय, भविष्य निधि प्राप्तियां, एवं अन्य सभी से प्राप्त आय कर मुक्त आय होती है ।
ये भी जानिए:-
इनकम टैक्स क्या है टैक्स के प्रकार
बैंक में कितने पैसे पर टैक्स लगता है?
जीएसटी क्या है कितने प्रकार के होते हैं?
सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
Post a Comment