कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है (Kitne Saal Ke Bachhon Ka Khata Khulta Hai) इसके बारे में अधिकांश माता-पिता या बच्चें खूद जानना चाहते हैं । क्योंकि वर्तमान समय में पैसे जमा, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि, या बच्चों से जुड़ी किसी योजना की धनराशि प्राप्त करने के लिए बच्चे के पास खाता होना ही चाहिए । बैंक में कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है जानने आये हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, पूरी आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े, इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है और बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगते हैं



कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है?
कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है?




बैंक में कितने साल के बच्चों का खाता खुलता है?


बैंक में किसी भी उम्र के बच्चें का खाता खुलवाया जा सकता है । अगर बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम है तो गार्जियन के अनुमति से खाता खुल सकता है । इस प्रकार के खाते को गार्जियन के देखरेख में ही संचालित किया जाता है । जबकी बच्चें की आयु 10 वर्ष से अधिक होने पर बच्चें अपने खाते को खूद अपरेट कर सकता है ।



बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज


1. बच्चें का नवीनतम फोटो

2. बच्चें का आधार और जन्म प्रमाण

3. गार्जियन का आधार, पैन, सिग्नेचर



बच्चें का खाता कैसे खोलें


बच्चें का खाता किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है । आज-कल एसबीआई में पहला कदम बचत खाता 10 वर्ष से नीचे और पहली उड़ान बचत खाता 10 वर्ष से उपर वाले बच्चों का खुलवाया जा सकता है । इसके लिए एसबीआई के बैंक शाखा में जाकर या ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं । 



FAQ


क्या 10 साल के बच्चे का बैंक अकाउंट हो सकता है?


जी हां, 10 साल के बच्चें का बैंक अकाउंट हो सकता है ।



SBI बैंक में खाता खोलने की उम्र कितनी होनी चाहिए?


एसबीआई में जीरो से लेकर किसी भी उम्र के लोग खाता खोल सकता है । 



ये भी जानिए:-


माइनर अकाउंट कैसे खोलें?

स्टूडेंट बैंक अकाउंट कैसे खोलें?

आधार कार्ड से खाता कैसे खोलें?

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें?

जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें?

बिना बैंक जाए खाता कैसे खोलें?

पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें?

बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोले?

मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलें

मोबाइल से बैंक में खाता कैसे खोलें?

Post a Comment